हाईवे पर लगे टोल गेटों को पार करने के लिए आपकी कार में फास्टैग का होना बेहद जरूरी है। फास्टैग के बिना टोल गेट पार करने पर दोगुना चार्ज देना पड़ सकता है। लेकिन NHAI ने हाल ही में फास्टैग के नियमों में बड़ा बदलाव किया है। इसके तहत आपको अपने फास्टैग अकाउंट में कुछ जरूरी अपडेट कराने होंगे।
तीन साल पुराने फास्टैग की KYC जरूरी
जानकारी के मुताबिक अब हर तीन साल में फास्टैग के लिए दोबारा से केवाईसी करनी होगी। 31 अक्टूबर 2024 तक ऐसे फास्टैग की केवाईसी करवाना जरूरी है। केवाईसी न करवाने पर फास्टैग को ब्लैकलिस्ट भी किया जा सकता है।
बदलने होंगे पांच साल पुराने फास्टैग
अगर किसी गाड़ी में पांच साल या उससे ज्यादा पुराना फास्टैग उपयोग किया जा रहा है तो अब वह अमान्य हो जाएगा। इसकी जगह नया फास्टैग जारी करवाना होगा।
जुलाई में भी जारी हुए थे नए नियम
एनएचएआई की ओर से हाल में ही कुछ और नियमों को जारी किया गया था। जिसके मुताबिक अगर किसी वाहन में फास्टैग विंडस्क्रीन पर चिपका हुआ नहीं होगा तो ऐसे वाहनों से दोगुना टोल वसूला जाएगा। ऐसा करने का मुख्य कारण टोल बूथ पर टैक्स देने में समय को कम करना और फास्टैग के दुरूपयोग को रोकना था।
अप्रैल में जारी किया था वन व्हीकल वन फास्टैग नियम
अप्रैल 2024 में ही फास्टैग को लेकर नया नियम जारी किया गया था। जिसके मुताबिक एक वाहन के लिए सिर्फ एक ही फास्टैग जारी किया जाएगा। ऐसा इसलिए किया गया था क्योंकि कई वाहनों पर एक से ज्यादा फास्टैग जारी किए गए थे। जिनपर अंकुश लगाना जरूरी था।
ऐसे कर सकते हैं ऑनलाइन KYC : आप ऑनलाइन अपनी फास्टैग केवाईसी को अपडेट कर सकते हैं। इसके लिए आपको गाड़ी की RC, ऑनर का कोई आईडी प्रूफ जैसे-वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट, पैन कार्ड, आधार कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस और पासपोर्ट साइज फोटो की जरूरत होगी।
बता दें कि फास्टैग केवाईसी अपडेट करने के लिए आपको IHMCL की वेबसाइट (fastag.ihmcl.com) पर जाना होगा। इसके बाद अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की मदद से वेबसाइट पर लॉगिन कर सकते हैं। लॉग इन करने के लिए आपको अपने फोन पर आए OTP को दर्ज करना होगा।
इसके बाद एक नया विंडो ओपन होगा, जिसमें आपको My Profile सेक्शन पर क्लिक करना है, इसके बाद आप अपना फास्टैग केवाईसी का स्टेटस चेक कर सकते हैं। इसके बाद केवाईसी अपडेट करने के लिए Customer Type सेक्शन पर क्लिक करें।
अब इसमें अपनी जरूरी डिटेल्स और दस्तावेज को सबमिट करें। इतना करने के बाद आपके फास्टैग का केवाईसी अपडेट हो जाएगा। इसके साथ ही आप जिस बैंक का फास्टैग यूज कर रहे है, वहां से भी इसे अपडेट कर सकते हैं।