जल्द ही बाज़ार में आएगी बिजली से चलने वाली बुलेट
Posted By: Anusha Mishra
Last updated on : September 07, 2018

दोपहिया वाहन कंपनी रॉयल एनफील्ड इलेक्ट्रिक प्लैटफॉर्म पर काम कर रही है। कारों में इलेक्ट्रिक वर्जन की बातें तो आम हो चुकी हैं लेकिन भारतीय आॅटो बाजार में इलेक्ट्रिक बाइक्स को लेकर अभी माहौल नहीं बना है। ऐसे में रॉयल एनफील्ड जैसी दिग्गज कंपनी ने तेजी से बढ़ते इलेक्ट्रिक बाजार पर फोकस किया है। बाजार में ई-बुलेट कब तक आएगी, अभी इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है।
इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, रॉयल एनफील्ड के प्रेजिडेंट रुद्रतेज सिंह ने भी इलेक्ट्रिक प्लैटफॉर्म के बारे में पुष्टि की है। उन्होंने कहा, 'हम कई प्रोजेक्ट्स पर कार रहे हैं और इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म इनमें से एक है। इसमें कंपनी की बड़ी टीम काम कर रही है। सही वक्त आने पर ज्यादा डीटेल्स सार्वजनिक किए जाएंगे।' दरअसल, रॉयल एनफील्ड न केवल इलेक्ट्रिक प्लैटफॉर्म पर काम कर रही है बल्कि साथ ही कई अन्य ईंधन नॉर्म्स को लेकर भी काम कर रही है। ऐसी खबरें हैं कि रॉयल एनफील्ड लगातार नए प्रोडक्ट्स लॉन्च करने पर भी फोकस कर रही है। इसके साथ ही कंपनी तीन नए प्लैटफॉर्म्स पर काम कर रही है जो कि अभी आने वाले मॉडल्स के प्लैटफॉर्म्स को रिप्लेस कर सकते हैं। रॉयल एनफील्ड ने हाल ही दो नई बाइक्स, थंडरबर्ड 350 एक्स और थंडरबर्ड 500एक्स को लॉन्च किया। इससे पहले कंपनी ने एक आॅटो शो में 650सीसी ट्विन इंजन से लैस कॉन्टिनेंटल जीटी650 और इंटरसेप्टर 65 INT मोटरसाइकल्स को पेश किया था।संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
