सस्ते में बिक रही हैं ये बुलेट, कंपनी का स्पेशल ऑफर

बुलेट मोटरसाइकिल ज्यादातर लोगों को पसंद होती है लेकिन इसकी अधिक कीमत के कारण कई लोग इसे नहीं खरीद पाते। बुलेट की रीसेल वैल्यू और बढ़ती मांग को देखते हुए कंपनी खुद आगे आ गई है। अब आपको सेकेंड हैंड बुलेट खरीदने के लिए किसी मैकेनिक या वेबसाइट पर नहीं जाना होगा। आप कंपनी से सर्टीफाइड मोटरसाइकिल खरीद सकते हैं वो भी सस्ते रेट पर। कंपनी ने विंटेज स्टोर की शुरुआत की है। जहां से लोग सेकेंड हैंड बुलेट ले सकते हैं। पहले इसका ट्रायल लिया जाएगा, अगर सफल रहा तो कंपनी पूरे देश में इस तरह के विंटेज स्टोर खोलेगी।
ऐसा पहली बार होगा जब कोई कंपनी सेकंड हैंड मोटरसाइकिल्स के लिए इस तरह का स्टोर खोलेगी। कारों के मामले में कई कंपनियों ऐसा करती हैं, मगर मोटरसाइकिल के मामले में यह नई पहल है।
कंपनी के इंडिया बिजनेस हेड शादी कोशी ने बताया कि विंटेज के साथ हमने एक ऐसा ठिकाना बनाया है जहां इस मोटरसाइकिल की यादों और अंतहीन सफर को संजोकर एक मालिक से दूसरे मालिक को दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि कंपनी का पूरे देश में ऐसे 10 स्टोर खोलने का प्लान है। उन्होंने बताया कि विंटेज स्टोर केवल रॉयल एनफील्ड में ही डील करेगी और यहां तीन लाइन पर बिजनेस होगा- प्री ओन्ड, रीफर्बिश्ड और रीस्टोर्ड मोटरसाइकिल।
रीस्टोर्ड कैटेगरी में मोटरसाइकिल को रिपेयर कर ओरिजिनल कंडीशन में पहुंचा दिया जाएगा। इसका क्वालिटी टेस्ट होगा। हर मोटरसाइकिल को 92 पैमानों पर परखा जाएगा। कंपनी का मकसद है कि जो भी मोटरसाइकिल यहां से जाए उस पर ग्राहक पूरी तरह से भरोसा करे। यहां मोटर इंश्योरेंस और फाइनेंस की सुविधा भी दी जाएगी। कंपनी ने फिलहाल चेन्नई में अपना विंटेज स्टोर खोला है। यह विंटेज स्टोर मलाई बालाजी नगर में स्थित है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
