रोल्स रॉयस ने लॉन्च की 9.5 करोड़ वाली 'फैंटम', शानदार हैं स्पेसिफिकेशन

नई जनरेशन रोल्स रॉयल फैंटम को कंपनी नए एल्यूमीनियम स्पेसफ्रैम प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है, जिसे कंपनी 'आर्किटेक्चर ऑफ लग्जरी' कहती है। नए प्लेटफॉर्म की वजह से यह कार पुराने वर्जन से 77एमएम नीची है। इसके बाद भी यह बड़ी लगती है क्योंकि यह 8एमएम लंबी और 29एमएम चौड़ी है। इसके अलावा इसमें 24 स्लैट क्रोम ग्रिल और नई एलईडी प्रोजेक्टर हैडलैंप्स, जो कि एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स के चारों ओर हैं। नई रोल्स रॉयस फैंटम को नए टू-टोन शेड में डिजाइन किया गया है, जिसकी वजह से इसमें बोल्ड एलॉय व्हील्स और आकर्षक LED टेललैंप्स लगाई गई हैं। इसमें 130 किलो का साउंड इंसूलेशन, डबल लैमिनेटेड ग्लास और डूअल स्किल अलॉयज हैं।
कंपनी ने अपने एक बयान में कहा, 'जब रोल्स रॉयस के इंजिनियर्स ने रोड और वाइब्रेशन टेस्ट का रिव्यू किया तो पाया कि साउंड लेवल बेहद कम था। उन्होंने बाकायदा चेक किया कि उनके उपकरण सही तरीके से जांच कर रहे हैं या नहीं।'
इंजन की बात करें तो कार का 6.75 लीटर वाला ट्विन टर्बो चार्ज्ड V12 इंजन 563 बीएचपी का पावर और 900 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है। स्पीड, सैटलाइट-ऐडेड ट्रांसमिशन की मदद से यह कार 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ने में महज 5.4 सेकंड्स का समय लेती है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
