रेनू बनीं पेटीएम पेमेंट बैंक की पहली सीईओ

कैशलेस पेमेंट को नया आयाम देने वाली ऑनलाइन वॉलेट कंपनी पेटीएम के बैंक को पहला सीईओ मिल गया है। आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट बैंक के पहले सीईओ के रूप में 41 वर्षीय रेनू सती के नाम पर मुहर लगाई है।
रेनू चमोली जिले के गौचर के पास झालीमठ गांव की मूल निवासी हैं। फिलहाल वह अपनी मां के साथ दिल्ली में रहती हैं। आरबीआई ने सीईओ के रूप में रेनू के नाम मुहर उनके वजनदार प्रोफाइल को देखते हुए लगाई है।
जानिए कब मिला बड़ा मुकाम
रेनू को अपने कॅरियर में पहला बड़ा मुकाम तब मिला था जब वह 2003 में मदर डेयरी में बतौर एचआर जुड़ीं। इसके बाद वह मैनपॉवर समूह के एचआर डिपार्टमेंट में असिस्टेंट मैनेजर बनीं। वन-97 कम्यूनिकेशन के साथ उनका नाता सितम्बर 2009 से जुड़ा। जहां वह सीढ़ी दर सीढ़ी तरक्की करती हुईं एसोसिएट्स वाइस प्रेसीडेंट-कॉरपोरेट डेवलेपमेंट के जिम्मेदार पद पर पहुंचीं।
इसी कंपनी के साथ बतौर वाइस प्रेसीडेंट वह पिछले तीन साल से काम कर रही थीं। पेटीएम का संचालन करने वाली इस कंपनी ने हाल में पेटीएम पेमेंट बैंक के नाम से एक बैंक शुरू किया है जिसकी आधिकारिक शुरुआत 23 मई को होगी।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
