जियो लाया है ये खास ऑफर, 112 जीबी डेटा मिलेगा बिल्कुल फ्री

अपने नए व सस्ते ऑफर के लिए जाना जाने वाला जियो एक बार फिर अपने ग्राहकों के लिए शानदार ऑफर लेकर आया है। जियो 56 दिनों के लिए 112 जीबी 4जी डाटा बिल्कुल फ्री में दे रहा है। मगर, इसके लिए आपको एक छोटा सा काम करना होगा।
रिलायंस के इस नए ऑफर का नाम जियोफोन मैच पास है। इस ऑफर के तहत यूजर्स के अपने दोस्तों को जियो फोन खरीदने के लिए इनवाइट करना होगा। कंपनी के नए ऑफर में ग्राहकों को 112 जीबी डाटा बिलकुल फ्री मिलेगा जिसकी वैद्यता 56 दिन होगी।
अगर आपका परिचित जियोफोन खरीदना चाहता है, तो उसे 1800-890-8900 नंबर पर कॉल करना होगा। जियो फोन खरीदते वक्त कस्टमर्स को आपका मोबाइल नंबर और एरिया पिनकोड देना होगा। अगर आपके इनवाइट पर आपका कोई परिचित व्यक्ति जियो फोन खरीदता है जो आपको 8 जीबी डाटा मिलेगा जिसकी वैलिडिटी 4 दिन के लिए होगी
जियो यूजर्स 10 दोस्तों को जियो फोन की खरीदवाने के बाद 112 जीबी डाटा पा सकते हैं। इसे वे 56 दिनों तक इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही हर हफ्ते यूजर जिसने अपने सबसे ज्यादा दोस्त को जियो फोन खरीदवाया है, उसे Jio Dhan Dhana Dhan शो में हिस्सा लेने का भी मौका मिलेगा। यह हर हफ्ते दो जियो यूजर्स को ये मौका दिया जाएगा।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
