रिलायंस जियो ने पेश किए नए प्लान, ये होंगे फायदे

टेलीकॉम जगत में तहलका मचाने के बाद रिलायंस जियो ने बाजार में अपनी पकड़ बरकरार रखने के लिए 13 नए प्लान पेश किए हैं। ये प्लान पोस्टपेड और प्रीपेड यूजर्स के लिए हैं।
हैं। ये प्लान पोस्टपेड और प्रीपेड यूजर्स के लिए हैं। पहले जियो की वेबसाइट पर सिर्फ तीन प्रीपेड प्लान लिस्टेड थे, पर अब नए प्लान आ गए हैं। जिसमें जियो ने उसी कीमत में ज्यादा डाटा के साथ प्लान लॉन्च किए हैं। जियो प्रीपेड यूजर्स के लिए 19 रुपए से 4999 रुपए तक प्लान उपलब्ध हैं।
309 रुपये में 90 जीबी डाटा
कंपनी की वेबसाइट पर पोस्टपेड यूजर्स के लिए 309 रुपये, 509 और 999 रुपये के प्लान हैं। 309 रुपये में प्राइम यूजर्स को 90 जीबी डाटा (प्रतिदिन डाटा यूज की सीमा 1 जीबी), अनलिमिटेड कॉलिंग और मैसेज है। इसकी वैधता 900 दिनों की है, जबकि नॉन प्राइम यूजर्स को इसी प्लान के तहत प्रतिदिन 1 जीबी लिमिट के साथ 30 जीबी डाटा मिलेगा और वैधता 30 दिनों की होगी।
509 में 90 दिनों तक 2 जीबी डाटा
509 रुपये वाले प्लान में प्राइम मेंबर को 90 दिनों तक 2 जीबी डाटा रोज मिलेगा और नॉन प्राइम यूजर्स को 1 महीना के लिए 60 जीबी डाटा मिलेगा। डाटा यूज की सीमा 2 जीबी प्रतिदिन होगी।
999 रुपये वाले प्लान में प्राइम यूजर्स को 180 जीबी डाटा 90 दिनों के लिए मिलेगा, प्रतिदिन डाटा यूज की सीमा कोई नहीं होगी। जबकि 999 रुपये में नॉन प्राइम मेंबर को 60 जीबी डाटा 1 महीना के लिए मिलेगा। प्रतदिन डाटा यूज की सीमा नहीं होगी। बता दें कि ये फायदा केवल पहले रिचार्ज पर ही मिलेगा।
दूसरे रिचार्ज पर चेंज हो जाएगा प्लान
दूसरे रिचार्ज में 309 रुपये, 509 रुपये और 999 रुपये के प्लान चेंज हो जाएंगे। यानी क्रमशः 30 जीबी, 60 जीबी और 60 जीबी डाटा मिलेगा और वैधता 30 दिनों की होगी। इसके अलावा कंपनी ने प्रीपेड यूजर्स के लिए 19 रुपये से लेकर 4,999 रुपये तक प्लान जारी किया है जिसमें पहले से ज्यादा डाटा मिल रहा है। इनमें से सबसे शानदार 4,999 रुपये वाला है जिसमें पहले रिचार्ज पर 420 दिनों की वैधता के साथ 810 जीबी डाटा मिल रहा है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
