जियो यूजर्स के लिए खुशख़बरी, 17 करोड़ से ज्यादा लोगों को मिलेगा फायदा

अगर आपने रिलायंस जियो की प्राइम मेंबरशिप ली थी तो ये आपके लिए खुशखबरी है। जियो ने शुक्रवार शाम के समय प्राइम मेंबरशिप को अगले एक साल के लिए बढ़ाने की घोषणा कर दी। कंपनी की इस घोषणा का फायदा जियो के 17.5 करोड़ यूजर्स को सीधे तौर पर मिलेगा। यानि अब जियो प्राइम मेंबरशिप 31 मार्च 2019 तक है।
इसका फायदा जियो के सभी मौजूदा ग्राहकों को मिलेगा। जियो के सभी प्राइम मेंबर जिन्हें 31 मार्च तक इस सुविधा का फायदा मिल रहा था अब उन्हें 31 मार्च 2019 तक ये सुविधा वैसी ही मिलती रहेगी। इसके लिए यूजर्स को कोई अतिरिक्त भुगतान भी नहीं करना होगा, लेकिन अगर आपके पास प्राइम मेंबरशिप नहीं है तो आपको एक साल के लिए 99 रुपये में ये सुविधा मिल जाएगी। आपको बता दें कि जियो की तरफ से प्राइम मेंबरशिप सब्सक्राइबर्स को देश में फ्री वॉयस कॉल, 4जी डाटा और एसएमएस की सुविधा दी जाती है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
