देश में सभी बैकों के ATM हो जाएंगे कार्डलेस, RBI ने किया ऐलान, जानें क्या होगा फायदा

रिर्जव बैंक ऑफ इंडिया ने शुक्रवार को ऐलान किया है कि वो देश के सभी बैंकों के सामने एटीएम में कार्डलेस कैश विड्रॉल का प्रस्ताव रख रही है और इसे जल्द लागू भी किया जाएगा। डेबिट-एटीएम कार्ड के इस्तेमाल को कम करने और डिजिटल इकोनॉमी को आगे बढ़ाने के विचार पर आधारित यह घोषणा आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने की। इसी के साथ आज उन्होंने मौद्रिक नीति समीक्षा के फैसलों को भी जारी किया। बता दें कि कार्डलेस कैश विड्रॉल बिना एटीएम या डेबिट कार्ड के यूज के एटीएम से कैश निकालने की सुविधा देता है। ये फीचर मुख्य रूप से कोविड-19 महामारी के दौरान संक्रमण को कम करने के लिए लाया गया था।
UPI के जरिए निकाल पाएंगे कैश
शक्तिकांत दास ने घोषणा के दौरान कहा, "मौजूदा समय में कार्डलैस कैश विड्रॉल की सुविधा केवल कुछ बैंकों तक ही सीमित है। आरबीआई प्रस्ताव रखता है कि इसे देश के सभी बैंकों और एटीएम में उपलब्ध कराया जाए और इसके लिए यूपीआई मोड का इस्तेमाल किया जाए।" उन्होंने तीन दिवसीय मौद्रिक नीति समीक्षा की बैठक के दौरान लिए गए फैसलों के बाद कहा कि ये कार्डलैस कैश विड्रॉल की सुविधा यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस या यूपीआई के जरिए दी जाएगी। फिलहाल देश में कुछ सीमित संख्या में ही एटीएम और बैंक कार्डलैस कैश विड्रॉल की सुविधा दे रहे हैं।
फ्रॉड के मामले होंगे कम
आरबीआई गवर्नर ने भी इस बात की ओर ध्यान दिलाते हुए कहा कि ट्रांजेक्शन्स को आसान बनाने के साथ ये कार्ड की क्लोनिंग, स्किमिंग जैसे फ्रॉड को रोकने का भी काम करेगा। इसके जरिए साफ है कि यूपीआई का इस्तेमाल ज्यादा से ज्यादा करने के साथ ये कोशिश है कि कार्डलैस इकोनमी की ओर बढ़ा जाए, हालांकि इसके लिए अभी समय लगेगा। इस संदर्भ में आरबीआई एनपीसीआई, एटीएम नेटवर्क्स और बैंकों को जल्दी ही अलग से दिशा-निर्देश देगा।
कार्डलैस कैश विड्रॉल के फायदे
- आप भारत के किसी कोने से किसी भी जगह पैसा भेज और रिसीव कर सकते हैं।
- इसके जरिए आप दिन के 24 घंटे, सप्ताह के सातों दिन और छुट्टियों के दिन भी पैसा भेज सकते हैं।
- बेनेफिशयरी को इसके लिए बैंक अकाउंट होने की बाध्यता खत्म हो जाती है।
- बैंकों का विशाल नेटवर्क और एटीएम इस कार्डलैस कैश विड्रॉल के लिए उपलब्ध हो सकता है।
- कार्ड के डैमेज होने पर ट्रांनजेक्शन में आने वाली दिक्कतों से निजात मिलेगी।
अभी कैशलेस विड्रॉल कैसे होता है?
कार्डलैस कैश विड्रॉल ट्रांजेक्शन्स के तहत बेनेफिशयरी किसी भी बैंक के एटीएम से डेबिट या एटीएम कार्ड को यूज किए बिना कैश या फंड निकाल सकता है। आपको इसके लिए केवल Payee के मोबाइल नंबर पर इस सर्विस के जरिए पेमेंट ट्रांसफर करने की जरूरत है। Payee इस सर्विस के जरिए बिना डेबिट या एटीएम कार्ड को यूज किए बिना कार्डलैस कैश विड्रॉल कर सकता है। कार्डलैस कैश विड्रॉल के जरिए 100 रुपये की छोटी राशि से लेकर 10,000 रुपये प्रति दिन और 25,000 रुपये प्रति महीने के हिसाब से आप कैश ट्रांजेक्शन कर सकते हैं।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
