गोमूत्र को लेकर उठे विवाद पर रामदेव ने दी सफाई

योगगुरु बाबा रामदेव के स्वदेशी ब्रांड पतंजलि के भारतीय बाजार में धूम मचाने के साथ-साथ विवादों के खड़े होने पर एक बार फिर से सामने आकर सफाई दी है। रामदेव ने कहा कि पतंजलि को लेकर लगातार अफवाहें फैलाई जा रही हैं, मुस्लिम लोगों को कहा जा रहा है कि हमारे सभी प्रोडक्ट्स में गो-मूत्र शामिल है।
उन्होंने कहा कि हमारे सिर्फ 4-5 प्रोडक्ट्स में गो-मूत्र शामिल है। हमारे जिस किसी भी उत्पाद में गोमूत्र मिलाया जाता है हम उस उत्पाद की पैकिंग पर लिखते भी हैं।
पतंजलि का टर्नओवर हुआ 10 हजार करोड़ के पार
बाबा रामदेव नेकहा कि पतंजलि का टर्नओवर 10 हजार करोड़ से आगे चला गया है। रामदेव ने कहा कि हमारा टर्नओवर 100 फीसदी की दर से बढ़ रहा है। अब पतंजलि का टर्नओवर 10561 करोड़ रुपये हो गया है।
रामदेव बोले कि हमारे पास इस समय 30-40 हजार करोड़ सालाना की प्रोडक्शन कैपिसिटी है, अगले साल तक यह क्षमता 60 हजार करोड़ तक होगी। रामदेव ने कहा कि हमारी नोएडा में यूनिट लगेगी, इस यूनिट में 20-25 हजार करोड़ रुपये प्रोडक्शन क्षमता होगी। हमनें किसी से कृपा में कोई जमीन नहीं ली है।
शहीदों के बच्चों के लिए खोलेंगे स्कूल
रामदेव ने कहा कि अगले 1-2 साल में देश का सबसे बड़ा ब्रांड बनकर उभरेगा। उन्होंने कहा कि हमने सुकमा के शहीदों के लिए 2-2 लाख रुपये देने का ऐलान किया है। रामदेव ने कहा कि शहीदों के बच्चों की शिक्षा के लिए हम स्कूल खोलेंगे। उन्होंने कहा कि यह आवासीय स्कूल 1000 बच्चों की क्षमता वाला होगा। यहां पर सभी बच्चों को मुफ्त में शिक्षा मिलेगी।
रामदेव ने कहा कि सोशल मीडिया पर कई लोगों ने मेरी मौत की भी अफवाह फैलाई. बाबा रामदेव ने कहा कि हमारी कंपनी ने टूथपेस्ट बेचकर 940 करोड़ रुपये कमाए। रामदेव ने कहा कि पतंजलि का उत्तराधिकारी कोई व्यापारी नहीं होगा। कोई संन्यासी ही पंतजलि का उत्तराधिकारी होगा. बाबा रामदेव बोले कि हमने पतंजलि का देसी घी बेचकर हमने 1467 करोड़ रुपये कमाये।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
