रेल बजट 2016: इन 16 सूत्रों में जानिए सुरेश 'प्रभु' के बजट का सार

रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने गुरुवार दोपहर करीब डेढ़ घंटे में रेल बजट-2016 देश के सामने रख दिया। शेयर मार्केट जरूर करीब 100 अंक गिरा, लेकिन जानकार मान रहे हैं वैश्विक और देश की अर्थव्यवस्था को देखते हुए यह काफी संतुलित बजट है। रेल बजट 2016 को कम वक्त में समझने के लिए हमने आपके लिए कुछ पॉइंट्स तैयार किए हैं। इन्हें पढ़िए और समझ लीजिए, क्या दिया है प्रभु ने अपनी रेल की पोटली से...
1. नहीं बढ़ाया कोई भी किराया
सबसे अच्छी खबर यह है कि यात्री किराए में किसी तरह की बढ़ोतरी नहीं की गई है। माल भाड़े को भी नहीं छेड़ा गया है।
2. सिर्फ चार नई ट्रेनों का ऐलान
इनका मकसद आम आदमी को लाभ पहुंचाना है। पहली ट्रेन है हमसफर, जिसके सभी कोच 3एसी होंगे, ठीक गरीब रथ की तरह। दूसरी ट्रेन तेजस नाम से चलेगी। इसकी स्पीड कम से कम 130 किलोमीटर प्रति घंटे होगी। तीसरी ट्रेन का नाम उदय रखा गया है, जो कि डबल डेकर होगी और रात में चलकर सुबह गंतव्य तक पहुंचा देगी। इसकी सबसे खास बात यह है कि इसमें 40 फीसदी ज्यादा यात्रियों के लिए जगह होगी। चौथी ट्रेन अंत्योदय एक्सप्रेस होगी जो लंबी दूरी की होगी और इसमें कोई भी कोच रिजर्व्ड नहीं होगा।
3. वरिष्ठ नागरिकों को लाभ
हर रिजर्वेशन कोच में वरिष्ठ नागरिकों के लिए लोअर बर्थ को 50 फीसदी कर दिया गया है।
4. 400 स्टेशनों पर वाई-फाई
युवा और टेक सैवी उद्यमियों के लिए इस साल 100 स्टेशनों पर वाई-फाई की सुविधा मुहैया करा दी जाएगी। अगले दो साल में यह सुविधा 400 स्टेशनों तक बढ़ा दी जाएगी।
5. दिव्यांगों के लिए
दिव्यांगों के लिए वीलचेयर की ऑनलाइन बुकिंग कराई जा सकेगी औरर सभी नए कोच ब्रेल सुविधा से लैस होंगे।
6. जननी योजना
सभी ट्रेनों को जननी योजना के तहत लाया जाएगा, ताकि नवजात बच्चों के साथ सफर करने वाली महिलाओं को ट्रेन में ही बेबी फूड, गर्म दूध और गर्म पानी मुहैया कराया जा सके।
7. आम यात्री के लिए
दीन दयालु नाम ने अनरिजर्व्ड कोच लगाए जाएंगे, जिसमें पानी और चार्जिंग पॉइंट्स की कमी नहीं होगी।
8. सारथी योजना
कोंकण रेलवे से सारथी योजना की शुरुआत होगी, जिसके तहत वरिष्ठ नागरिकों के लिए तमाम सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी।
9. रिंग रेलवे सिस्टम
दिल्ली में प्रदूषण के स्तर को ध्यान में रखते हुए प्रभु ने 21 स्टेशनों वाली रिंग रेलवे सिस्टम को फिर शुरू करने का फैसला लिया है।
10. आस्था सर्किट ट्रेनें
धार्मिक स्थलों को जोड़ने के लिए आस्था सर्किट गाड़ियां चलाने की योजना तैयार की गई है। इसके अलावा, तीर्थ स्थलों वाले रेलवे स्टेशनों की साफ-सफाई का खासा ख्याल रखा जाएगा।
11. 17 हजार बायो टॉइलट्स
स्टेशनों के सौंदर्यीकरण के लिए कलाकारों को निमंत्रण दिया गया है, ताकि वे रलवे स्टेशन की दीवारों को अपनी कला प्रदर्शित करने के लिए इस्तेमाल कर सकें। इसके अलावा, ट्रेनों में 17 हजार बायो टॉइलट्स लगाए जाएंगे।
12. स्टेशनों पर 20 हजार स्क्रीन्स
यात्रियों को ट्रेनों की सटीक और सुगम जानकारी मुहैया कराने के लिए देश के 2000 स्टेशनों पर 20 हजार डिस्प्ले स्क्रीन्स लगाई जाएंगी।
13. महिला सुरक्षा का खासा ख्याल
महिलाओं के लिए 182 हेल्पलाइन शुरू की जाएगी। यह हेल्पलाइन 24x7 काम करेगी।
14. हेल्पलाइन 139
हेल्पलाइन 139 पर ओटीपी से टिकट कैंसल कराने की सुविधा भी मुहैया कराई जाएगी। इसके अलावा, टिकटिंग की सुविधा को भी और जनसुलभ बनाने की योजना पेश की गई है।
15. कुली नहीं, 'यात्री सहायक' कहिए...
दिलचस्प बात यह है कि अब कुलियों को यात्री सहायक बुलाया जाएगा। साथ ही, रेलवे कर्मचारियों की पोशाक में भी बदलाव किया जाएगा।
16. सुहाना सफर और ये...
क्लीन माई कोच योजना के तहत एसएमएस के जरिए आप रेलवे को सूचित कर सकें कि कोच में गंदगी है और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि कोच की जल्द से जल्द सफाई हो।
और इतना सब पढ़ने के बाद आपको लग रहा है कि कुछ कमी रह गई तो रेलवे मंत्री को लिखिए अपने दिल की बात। वैसे, प्रभु जी ने आपके सुहाने सफर के लिए एफएम की योजना भी बनाई है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
