डाकघर में खाता खुलवाने पर हैं फायदे ही फायदे

आम बैंकों की तुलना में डाकघर अपने ग्राहकों को ज्यादा बेहतर सुविधा दे रहे हैं। डाकघर में खाता खुलवाने के लिए भारी-भरकम रकम की भी जरूरत नहीं होती, बल्कि सिर्फ 50 रुपये में यहां खाता खुल जाता है और साथ में एटीएम कार्ड भी मिलता है।
इस एटीएम कार्ड से डाकघर या किसी दूसरे बैंकों के एटीएम से भी पैसा निकाला जा सकता है, खुशखबरी वाली बात ये है कि आप किसी भी बैंक के एटीएम से कितनी भी दफा पैसा निकालिए कोई चार्ज नहीं लगेगा।
डाकघर द्वारा उपभोक्ताओं को दी जानी वाली सुविधा आम बैंकों पर भारी पड़ रही है। डाकघर के एटीएम पर वार्षिक फीस भी नहीं चुकानी पड़ती और खाते में न्यूनतम बैलेंस रखने का झंझट भी नहीं है।
निजीकरण के इस युग में जब बैंक एटीएम से लेकर चेकबुक और ट्रांजेक्शन तक पर चार्ज लगाते हैं, डाकघरों के एटीएम कार्ड वरदान साबित हो रहे हैं। हालांकि, डाकघरों में खाता खुलवाने को लेकर लोगों में जागरूकता की कमी है, जिसके लिए अभियान चलाए जाने की जरूरत है।
इसके लिए योजना बनाई जा रही है। जीपीओ के डाक अधिकारी बताते हैं कि देशभर में 1,50,000 शाखाएं हैं, जिसमें से 1,30,000 शाखाएं सिर्फ ग्रामीण इलाकों में हैं।
महज 50 रूपये खुलवाएं अकाउंट
जीपीओ के चीफ पोस्टमास्टर ने बताया कि डाकघरों में खाता खुलवाने के लिए न्यूनतम 50 रुपये जमा करने होंगे। साथ में आधार कार्ड, पैन व दो फोटो देनी होंगी। खाता खुलने के बाद एटीएम कार्ड उपभोक्ता को दे दिया जाता है, लेकिन चेकबुक के साथ खाता खुलवाना है तो पांच सौ रुपये न्यूनतम जमा करने होंगे। एक दिन में अधिकतम 25 हजार रुपये निकाले जा सकते हैं।
फिलहाल डाकघर में खाता खुलवाने पर मोबाइल व इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा उपभोक्ताओं को नहीं मिल रही है, लेकिन टेक्नोलॉजी के इस दौर में बैंकों को कड़ी प्रतिस्पर्धा देने के लिए डाक विभाग जल्द ही मोबाइल बैंकिंग व इंटरनेट बैंकिंग सुविधा शुरू करने जा रही है, जो अंतिम चरण में है।
गरीबों के लिए साबित हो रहा है वरदान
एक ओर बैंक हैं, जो खाते में पांच हजार रुपये से लेकर डेढ़ लाख रुपये तक न्यूनतम बैलेंस रखने के लिए दबाव डालते हैं, वहीं दूसरी तरफ डाकघर हैं, जो सिर्फ 50 रुपये में खाता खोलते हैं और न्यूनतम बैलेंस के लिए कोई दबाव नहीं। इससे गरीबों व किसानों को खासतौर पर लाभ मिल रहा है। डाकघर के सेविंग्स अकाउंट पर चार प्रतिशत की दर से ब्याज भी मिलता है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
