पीएफ गिरवी रखकर मकान खरीदने का मौका

आपका भी कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) में भविष्य निधि (पीएफ) का अकाउंट है तो आपके लिए ये अच्छी खबर है। सरकार अगले वित्त वर्ष से ईपीएफओ के चार करोड़ से अधिक अंशधारक को भविष्य निधि (पीएफ) को गिरवी रखकर सस्ते मकान की योजना लाने पर विचार कर रही है।
ये खाताधारक अपने खातों से इसकी मासिक किश्त का भुगतान कर सकेंगे। ईपीएफओ केंद्रीय भविष्य निधि आयुक्त वीपी जॉय ने बताया, 'हम ईपीएफओ के अंशधारकों के लिए आवासीय योजना पर काम कर रहे हैं। हम मार्च के अंत तक पीएफ निकासी की ऑनलाइन सेवा शुरू होने के बाद 2017-18 में इस योजना को पेश कर सकते हैं। इस योजना के तहत अंशधारक अपने पीएफ को गिरवी रखकर मकान खरीद सकेंगे और अपने ईपीएफ खाते से आवास ऋण की ईएमआई का भुगतान कर सकेंगे।'
इस योजना के तहत ईपीएफओ अपने अंशधारकों को मदद करेगा जिससे वे अपने सेवा काल में सस्ता मकान खरीद सकें। हालांकि, ईपीएफओ का इरादा न तो जमीन खरीदने न ही अंशधारकों के लिए मकान बनाने का है। पिछले साल 16 सितंबर को ईपीएफओ ट्रस्टीज की बैठक के एजेंडे में यह प्रस्ताव शामिल था। इससे सम्बंधित विशेषज्ञों की एक रिपोर्ट भी ट्रस्टीज के सामने रखी गई थी। विशेषज्ञों की कमेटी ने एकमत होकर इस योजना की सिफारिश की थी। हालांकि पैनल का ये भी इशारा किया था कि ये योजना उन्हीं सदस्यों के लिए हो, जिनकी आय कम है और वे अपने पूरे सेवाकाल के दौरान भी घर खरीद पाने की स्थिति में नहीं होंगे।
इसके अलावा ईपीएफओ अपने शेयरधारकों को नौकरी छूटने की स्थिति में तीन साल का जीवन बीमा लाइफ इंश्योरेंस उपलब्ध कराने पर भी विचार कर रहा है। इसके तहत सब्सक्राइबर्स को एंप्लॉईज डिपॉजिट लिंक्ड स्कीम (EDLI) के तहत जीवन बीमा कवर देने के प्रस्ताव पर विचार किया जा सकता है। EDLI की स्कीम के तहत कवर की अधिकतम रकम इसी महीने बढ़ाकर 6 लाख रुपए कर दी जाएगी।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
