अब रोज बदलेंगी पेट्रोल-डीजल की कीमतें, आपको कैसे लगेगा पता... जानिए

सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों को रोजना तय करने के निर्देश दिए हैं। सरकार ने पांच शहरों में पेट्रोल व डीजल के दाम दैनिक आधार पर तय करने की प्रायोगिक परियोजना के सफल होने के बाद देश भर में इसे लागू करने का फैसला किया है। पब्लिक सेक्टर की तेल वितरित करने वाली कंपनी आईओसी, बीपीसीएल व एचपीसीएल ने इसके लिए आटोमैटिक प्रणाली कर दी गई है।
56 हजार पेट्रोल पंपों पर इसकी तैयारी पूरी
देश की तकरीबन 56 हजार पेट्रोल पंपों ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है। आज से देशभर में रोजाना पेट्रोल-डीजल की कीमतें तय होंगी। इससे एक दिन पहले ही लोगों को खुशखबरी भी मिली, जब पेट्रोल की कीमत में 1.12 रुपये और डीजल के दाम में 1.24 रुपये की कटौती कर दी गई।
कब तय होंगी कीमतें?
हर दिन के लिए इनके नये दाम रहेंगे जो कि सुबह छह बजे से लेकर अगली सुबह छह बजे तक यानी 24 घंटे लागू रहेंगे। इससे पहले एक जून को पेट्रोल के दाम में 1.23 रुपए प्रति लीटर व डीजल के दाम में 0.89 रुपये प्रति लीटर की कटौती की गई थी।
ग्राहकों को कैसे लगेगा पता?
जो भी ग्राहक पेट्रोल-डीजल की रोजाना कीमतों की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं वो एसएमएस के जरिए ऐसा कर सकते हैं। कस्टमर अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में SMS RSP< SPACE >DEALER CODE to 92249-92249 पर भेज सकते हैं। इस जरिए भी उनको पेट्रोल-डीजल की कीमतें पता चल जाएंगी। डीलर कोड की जानकारी हर पेट्रोल पंप पर लगी होती है।
मोबाइल ऐप पर अपडेट होगी कीमत
अब आप अपने स्मार्टफोन पर रोजाना पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हो रहे बदलाव के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं। आप इंडियन ऑयल के मोबाइल ऐप Fuel@IOC को डाउनलोड कर वहां से भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
पेट्रोल पंपों पर अलग-अलग होंगे रेट
पेट्रोल-डीजल की कीमत हर शहर और हर पेट्रोल पंप पर अलग हो सकती है, क्योंकि इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन, एचपीसीएल और बीपीसीएल की कीमत तय करने का फॉर्मूला अलग-अलग है।
कीमतों में फेरबदल से नहीं पड़ेगा बड़ा फर्क
काफी सारे कस्टमर इस बात को लेकर चिंतित हैं कि पेट्रोल-डीजल की कीमतों में जो रोजाना बदलाव होगा वो काफी ज्यादा अंतर वाला होगा। हालांकि ऐसा नहीं होगा, जब तक कि तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमतों में कोई बड़ा बदलाव न हो।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
