व्हॉट्सऐप को टक्कर देगा पेटीएम का 'इनबॉक्स'

पूरी दुनिया में इंसटेंट मैसेजिंग के लिए सबसे ज्यादा प्रयोग किए जाने वाले व्हॉट्सऐप को अब तगड़ी चुनौती मिलने वाली है। दरअसल, देश के सबसे चर्चित इलेक्ट्रॉनिक वॉलेट पेटीएम ने भी इंसटेंट मैसेजिंग फीचर शुरू कर दिया है। इस ऐप के जरिये अब चैट के साथ फोटो और वीडियो भी शेयर किए जा सकेंगे। पेटीएम के इस फीचर को 'इनबॉक्स' नाम दिया है।

अब पेमेंट के साथ चैटिंग भी करें
खास बात यह है कि इस सर्विस के जरिये यूजर्स उन लोगों से भी बात कर सकेंगे जिनको पेमेंट भेजा हो। फुल मैसेजिंग फीचर के बारे में पेटीएम के सीनियर वाइस प्रेसिंडेट दीपक अबॉट का कहना है कि इसके जरिए यूजर्स और मर्चेंट्स एक दूसरे से बातचीत कर सकेंगे। वहीं, पेटीएम के फाउंडर और सीईओ विजय शेखर शर्मा के मुताबिक, जल्द ही एंड्रॉयड और आईओएस प्लेटफॉर्म पर इनबॉक्स फीचर मिलने लगेगा।
व्हॉट्सऐप ला रहा ई-वॉलेट
विशेषज्ञों का मानना है कि पेटीएम का 'इनबॉक्स' व्हॉट्सऐप को कड़ी टक्कर देगा। बता दें कि देश भर के 50 लाख मर्चेंट्स और 27 लाख पेटीएम यूजर्स को इनबॉक्स फीचर उपलब्ध कराया गया है। इसकी तुलना में व्हॉट्सऐप दुनियाभर में प्रयोग किया जाता है और भारत में इसके लगभग 30 करोड़ यूजर्स हैं। वैसे पेटीएम की इस शुरुआत को इसलिए भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। क्योंकि व्हॉट्सऐप भारत में ई-वॉलेट शुरू करने जा रहा है। नवंबर के अंत या दिसंबर के शुरू में इस सर्विस को लॉन्च करने की तैयारी है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
