बाबा रामदेव ने खोला 'पौष्टिक' रेस्टोरेंट, मिलेगा आयुर्वेद सर्टिफाइड खाना

योग गुरु बाबा रामदेव ने रिटेल मार्केट की सफलता के बाद पतंजलि ब्रांड के नाम से अब रेस्टोरेंट बिजनेस में भी एंट्री कर ली है। पतंजलि ने चंडीगढ़ के नजदीक 'पौष्टिक' नाम से अपना पहला रेस्टोरेंट खोला है।
इस रेस्टोरेंट का दावा है कि यहां के खाने में घर जैसा जायका मिलेगा। फिलहाल, इस रेस्टोरेंट का औपचारिक रूप से उद्घाटन नहीं हुआ। इसके लिए बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण से डेट मिलने का इंतजार किया जा रहा है।
केवल वेज खाना मिलेगा यहां
पंजाब के मोहाली जिला स्थित जीरकपुर में इंडियानो होटल में पतंजलि के पौष्टिक रेस्टोरेंट की शुरुआत की गई है। साथ ही यहां एक पतंजलि के प्रोडक्ट्स का स्टोर भी खोला गया है। इस रेस्टोरेंट की दीवारों पर स्वामी रामदेव के साथ उनके सहयोगी आचार्य बालकृष्ण के फोटो लगे हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पौष्टिक रेस्टोरेंट में वेजिटेरियन खाना ही परोसा जाएगा। साथ ही यहां आने वाले ग्राहकों को आयुर्वेद पद्धति पर खरा उतरने वाला ही खाना मिलेगा।
पौष्टिक रेस्टोरेंट की थीम पूरी तरह घरेलू स्टाइल में की गई है। इस रेस्टोरेंट में ज्यादातर चीजें लकड़ी से बनी हुई हैं और बर्तन मिट्टी समेत तांबे के हैं। वहीं, लाइटिंग से लेकर डिजाइन में पतंजलि ब्रांड का कलर झलकता है।
मेन्यू पर बाबा रामदेव और बालकृष्ण की फोटो
आपको बता दें, मेन्यू कार्ड और रेस्टोरेंट का डिजाइन पतंजलि के कुशल प्रबंधकों और स्वामी रामदेव की सलाह पर तैयार किया गया है। पतंजलि के अन्य प्रोडक्ट की तर्ज पर रेस्टोरेंट को भी संचालित किया जाएगा, इसलिए योगगुरु रामदेव और आचार्य बालकृष्ण की तस्वीरें मेन्यू कार्ड पर छपवाई गई हैं। इसके अलावा मेन्यू कार्ड पर लोगों की सेहत को लेकर कई बातें लिखी गईं हैं। आचार्य बालकृष्ण ने संदेश देते हुए लिखा है कि, अच्छी सेहत वरदान नहीं है, बल्कि हमारे खान-पान पर निर्भर कर करती है। स्वामी रामदेव की ओर से लिखा है कि, पतंजलि दुनियाभर में भारत की प्राचीन धरोहर का एंबेसडर है। इस नए रेस्टोरेंट में वे सभी पौष्टिक तत्व मौजूद रहेंगे।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
