उत्तर प्रदेश में लगेगा पतंजलि फूड पार्क, हजारों युवाओं को मिलेगा रोजगार

उत्तर प्रदेश को औद्योगिक हब बनाने के लिए तैयार योगी सरकार आखिरकार पंतजलि फूड पार्क पर अंतिम मोहर लगा दी है। अब यूपी के ग्रेटर नोएडा में ही पंतजलि फूर्ड पार्क स्थापित किया जाएगा। प्लांट के नाम को लेकर उत्पन्न हुए विवाद के बाद आखिरकार यूपी के सीएम ने रामदेव को मना लिया है। सरकार द्वारा सारे व्यवधान जल्द ही दूर किए जाने की वजह से आखिरकार पतंजलि के सहसंस्थापक आचार्य बालकृष्ण ने स्पष्ट कर दिया है कि नोएडा में ही फूड पार्क स्थापित होगा।
दरअसल इस फ़ूड पार्क को मंजूरी पतंजलि हर्बल के नाम से मिली थी लेकिन बाद में पतंजलि इसे पतंजलि फ़ूड पार्क कर दिया, जिससे समस्या आ रही थी। यूपी के उद्योग मंत्री सतीश महाना ने बताया कि कैबिनेट की अगली बैठक में प्रस्ताव पास करके ये समस्या सुलझा ली जाएगी। इससे पहले पतंजलि के सहसंस्थापक आचार्य बालकृष्ण ने उत्तर-प्रदेश सरकार पर लेटलतीफी का आरोप लगाते हुए कहा था कि अब पतंजलि ग्रेटर नोएडा में फूड पार्क नहीं बनाएंगे और उसकी जमीन यूपी सरकार को लौटा देंगे।
आचार्य बालकृष्ण ने ये भी कहा कि पतंजलि के लोग मुख्यमंत्री समेत मंत्रियों और अधिकारियों से भी मिले अपनी समस्या बताई लेकिन बात नहीं बनी। उन्होंने एक दिन पहले ट्वीट करके कहा था कि 'आज ग्रेटर नोएडा में केन्द्रीय सरकार से स्वीकृत मेगा फूड पार्क को निरस्त करने की सूचना मिली श्रीराम व कृष्ण की पवित्र भूमि के किसानों के जीवन में समृद्धि लाने का संकल्प प्रांतीय सरकार की उदासीनता के चलते अधूरा ही रह गया #पतंजलि ने प्रोजेक्ट को अन्यत्र शिफ्ट करने का निर्णय लिया।' इस ट्वीट के बाद मुख्यमंत्री योगी ने खुद बालकृष्ण से फोन पर बात करके उन्हें मनाने की कोशिश की।
खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय द्वारा पतंजलि को इस परियोजना को शुरू करने हेतु जरूरी मंजूरी लेने के लिए जून अंत तक का समय दिया गया था। संपर्क करने पर खाद्य प्रसंस्करण सचिव जेपी मीणा ने बताया था, " अंतिम अनुमोदन प्राप्त करने के लिए आवश्यक शर्तों को पूरा करने के लिए पतंजलि को चार महीने का समय दिया गया था। जमीन और बैंक ऋण सहित चार से पांच शर्ते हैं , जो मेगा फूड पार्क स्थापित करने वाले किसी भी कंपनी को पूरा करना होगा।" हालांकि अब सरकार के हस्तक्षेप के बाद उम्मीद है कि जल्द ही पार्क निर्माण का कार्य पूरा हो जाएगा।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
