अब ओला के एप से ओयो रूम्स के लिए कर सकते हैं भुगतान

भारत में होटलों के सबसे बड़े नेटवर्क ओयो रूम्स ने परिवहन के लिए मोबाइल एप ओला के डिजिटल भुगतान समाधान ओला मनी के साथ साझेदारी का ऐलान किया है। इस साझेदारी के तहत ओयो के उपभोक्ता अपने होटल के कमरों की वेब एवं एप बुकिंग के लिए ओला मनी का इस्तेमाल करते हुए वन-टच भुगतान कर सकेंगे।
भुगतान प्रक्रिया होगी आसान
इस साझेदारी पर अपने विचार अभिव्यक्त करते हुए ओयो में ग्रोथ एंड मार्केटिंग के वाईस प्रेसिडेंट विशाल जैन ने कहा, 'देश के सबसे बड़े डिजिटल वॉलेट्स में से एक ओला मनी के साथ हमारी साझेदारी उपभोक्ताओं के लिए भुगतान प्रक्रिया को बेहद आसान बना देगी। ओयो के उपभोक्ता होटल बुकिंग के साथ-साथ ओला कैब की भी प्री-बुकिंग कर सकेंगे, जिससे उनके लिए यात्रा एवं स्टे का अनुभव पहले से कहीं बेहतर होगा।'
ओला मनी का इस्तेमाल ओयो एप एवं वेब प्लेटफॉर्म पर बुकिंग हेतु सहज भुगतान के लिए किया जा सकता है। उपभोक्ता ओयो के 70,000 कमरों एवं 7,000 होटलों के नेटवर्क पर बुकिंग के दौरान ओला कैब की भी प्री-बुकिंग कर सकते हैं। ओयो और ओला की क्रमश: 200 और 100 शहरों में सशक्त मौजूदगी है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
