लगातार 5वें महीने सस्ता हुआ LPG सिलेंडर , जानें कितने घटे दाम

तेल कंपनियों ने रसोई गैस के ग्राहकों को राहत देते हुए लगातार पांचवें महीने इनके दामों में कटौती की है। खबरों के अनुसार कंपनियों ने लगातार पांचवें महीने एलपीजी सिलेंडर्स के दामों में कटौती की है। इंडियन ऑयल की ओर से जारी कीमतों के अनुसार मई के लिए सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर के दाम में मामूली कटौती की गई है। वहीं दूसरी ओर बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर और 19 किलोग्राम के कॉमर्शियल सिलेंडर में आम जनता को राहत दी गई है।
इंडियन ऑयल के मुताबिक 1 मई से दिल्ली में एक सब्सिडी वाले सिलेंडर के लिए आपको 491.21 प्रति सिलेंडर चुकाने पड़ रहे हैं। कोलकाता में 494.23, मुंबई 488.94 और चेन्नई में 479.42 रुपये दाम हो गया है। बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर दिल्ली में एक दिसंबर, 2017 को 747 रुपए का था, जो कि एक मई, 2018 को 650 रुपए का रह गया है। वहीं, एक जनवरी 2018 को 741 रुपए, एक फरवरी 736 रुपए, मार्च 689 रुपए और एक अप्रैल को 653 रुपए का रहा है। वहीं इसमें 5 महीने के दौरान करीब 97 रुपए की कटौती हो चुकी है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
