अब PVR में देखिये T20 वर्ल्ड कप

देश के दिग्गज मल्टीप्लेक्स पीवीआर ने हाल ही में अपने चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए थे। कंपनी को इस दौरान 130 करोड़ का घाटा हुआ है। दरअसल, कोरोना काल के बाद से लोगों ने सिनेमाहॉल में जाकर मूवी देखना कर दिया है, वहीं OTT प्लेटफार्म ने भी इनकी टेंशन को बढ़ा दिया है। भारत का सबसे बड़ा सिनेमा ऑपरेटर PVR Inox भी दर्शकों की बेरुखी के दर्द को झेल रहा है। ऐसे में अब घाटे को कम करने के लिए मौके का फायदा उठाने के लिए पीवीआर ने मास्टर प्लान बनाया है।

कंपनी ने अब कमाई करने के लिए क्रिकेट का सहारा लेने का प्लान बनाया है। दर्शकों को आकर्षित करने के लिए PVR Inox T20 वर्ल्ड कप के खास मैच दिखाने की तैयारी कर रहा है। वर्ल्ड कप 2 जून से शुरू होने वाला है। पीवीआर ऐसे में इस मौके का जमकर फायदा उठाने वाला है और अपने घाटे को कम करने की कोशिश कर रहा है।

कमाई के लिए कुछ हट के सोच जरुरी

ओवर द टॉप यानी OTT कोरोना काल से काफी फेमस हो गया है, जिस कारण दर्शकों ने सिनेमाघरों से दूरी बना ली. नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम जैसे प्लेटफॉर्म अच्छी फिल्मों के राइट्स खरीद रहे हैं। साथ ही कम बजट में फिल्में और शो दे रही हैं। ऐसे में थिएटर की इंडस्ट्री की मुश्किलें बढ़ी हैं। इसी को देखते हुए अब PVR Inox केवल फिल्मों पर ही निर्भर नहीं रहना चाहता. कमाई के लिए वह क्रिकेट मैच और कंसर्ट भी सिनेमाघरों में दिखाने पर गंभीरता से विचार कर रहा है।

Zeen is a next generation WordPress theme. It’s powerful, beautifully designed and comes with everything you need to engage your visitors and increase conversions.