अब बार-बार नहीं बदलनी पड़ेगी सिम, ई सिम को मिली सरकार की मंजूरी

आजकल हर कोई स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं और नेटवर्क बदलना चाहते हैं तो आपको सिमकार्ड बदलना पड़ता है लेकिन अब ऐसा नहीं करना पड़ेगा। सरकार ने ई-सिम को मंजूरी दे दी है। अब यूजर ई सिम का इस्तेमाल कर पाएंगें।
इसके साथ ही उपभोक्ता मोबाइल कनेक्शन की अधिकतम सीमा को बढ़ाकर 18 फीसदी कर दिया गया है। ई सिम मोबाइल में लगने वाले सिम का वर्चुअल वेरिंएट होता है। ये सिम सामान्य सिम की तरह ही काम करेगी सभी सुविधाएं इसमें मिलेगीं जो अन्य सिम में मिलती हैं। इस फोन में सिम इंसर्ट नहीं करना होगा ये एक सॉफ्टवेयर होता है इसे ई-सिम नाम दिया गया है। ई सिम आने के बाद यूजर को सिम कार्ड बदलने की जरूरत नहीं होगी और सिम पोर्ट करने के लि 7 दिन का इंतजार भी नहीं करना पड़ेगा। इससे बैटरी की लाइफ भी बढ़ जाती है।
हाल ही में डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन ने ई-सिम के बारे में दिशा निर्देश जारी किए हैं। इन दिशा निर्देशों के मुताबिक यूजर्स 18 कनेक्शन रख सकेंगे जिसमें से नौ कनेक्शन फोन सर्विस के होंगे और बाकी नौ कनेक्शन मशीन टू मशीन कम्यूनिकेशन के लिए होंगे।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
