अब सिर्फ चिट्ठियां ही नहीं बांटेगा डाकिया, आपके इस काम को भी करेगा आसान

अब डाकिया सिर्फ आपके इलाके में चिट्ठियां लाने का ही काम नहीं करेगा बल्कि वह घर घर जाकर बैंकिंग सेवाएं भी देगा। केंद्र सरकार नकद लेन-देन को कम करने के मकसद से डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा देने में लगी हुई है। शहर में तो उनकी ये योजना काम कर रही है लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले ज्यादातर लोग स्मार्टफोन नहीं होने या फिर इंटरनेट की ज्यादा जानकारी नहीं होने के कारण इस तरह के लेन-देन नहीं कर पाते। ऐसे में पोस्ट पेमेंट बैंक में काम करने वाला डाकिया उनकी मदद करेगा और उन्हें बैंकों से जोड़ने में मदद करेगा।
सरकार का मानना है कि डाकिये को हर व्यक्ति के बारे में पता है और वो ऐसे लोगों का भी खाता खुलवा सकता है जो बैंकिंग सेवाओं का अभी तक प्रयोग नहीं कर रहे हैं। इसके लिए पोस्टल डिपार्टमेंट ने अपने सभी पोस्टमैन को ट्रेनिंग भी देना शुरू कर दिया है। पूरे देश में इस वक्त इंडिया पोस्ट के 1.55 लाख पोस्ट ऑफिस हैं। 650 भुगतान बैंक उनकी सहायता करेंगे। इसके तहत एक लाख रुपए तक का बचत खाता, 25 हजार तक की जमा राशि पर पर 5.5 फीसदी ब्याज, चालू खाता और थर्ड पार्टी इंश्योरेंस जैसी सुविधाएं मिलेंगी। वहीं आधार भुगतान का पता बन जाएगा।
एक बार सेवा शुरू होने के बाद आईपीपीबी देश का सबसे बड़ा वित्तीय सेवा नेटवर्क बन जाएगा। देश के अन्य बैंक अपने ए.टी.एम. कार्ड और इंटरनैट बैंकिंग की सुविधा के लिए चार्ज करते हैं लेकिन पोस्ट ऑफिस पेमेंट बैंक के कस्टमर को एटीएम लेने के लिए आपको किसी तरह का कोई चार्ज नहीं देना होगा।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
