भारत में लॉन्च हुई नॉर्टन कमांडो बाइक, जानें कीमत और खूबियां

काइनेटिक ग्रुप के वेंचर और नॉर्टन के ऑफिशल रिटेलर, मोटररोयाल ने एमवी अगुस्ता मोटरसाइकल्स के साथ मिलकर भारत में ब्रिटिश मोटरसाइकल ब्रैंड नॉर्टन की कमांडो 961 कैफे रेसर बाइक को लॉन्च किया है। जानिए इसकी कीमत और खूबियों के बारे में
पुणे में इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 23 लाख रुपए है। कंपनी ने अभी एक बाइक इंपोर्ट की है। डिमांड होने पर और भी बाइक्स मंगवाई जाएंगी। इस कैफे रेसर को 11.5 लाख रुपए देकर बुक कराया जा सकता है। इसकी डिलिवरी दो से तीन महीने में शुरू हो जाएगी। इसमें 961सीसी पैरेलल ट्विन इंजन दिया गया है।
भारतीय वर्जन अधिकतम 72पीएस का पावर और 67 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका डिजाइन क्लासिक ब्रिटिश कैफे रेसर्स से इंस्पायर्ड है। हालांकि, इसमें मॉडर्न टच भी देखने को मिलता है। बाइक में छोटी फ्लाईस्क्रीन से लैस राउंड हेडलैम्प्स हैं। क्लिप ऑन हैंडलबार्स और स्पॉर्टी कैफे रेसर राइडिंग पोश्चर से यह लैस है।
बाइक में हाई क्लास इनवर्टेड फ्रंट फॉर्क्स और रियर ट्विन शॉकर्स दिए गए हैं। इसमें दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक हैं और हाई परफॉर्मेंस टायर्स भी इसमें दिए गए हैं। भारत में इस बाइक का मुकाबला Triumph Thruxton R से होना है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
