11 जुलाई को नोकिया लांच करेगा नया फोन, ये है खासियत

नोकिया हैंडसेट बनाने वाली कंपनी एचएमडी ग्लोबल 11 जुलाई को कंपनी Nokia X5 लॉन्च करेगी। इससे पहले मई में कंपनी ने Nokia X6 लॉन्च किया था।
चीनी सोशल मीडिया वेबसाइट वीबो पर कंपनी ने इसकी जानकारी दी है। इससे पहले इस स्मार्टफोन की कुछ कथित तस्वीरें, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स सामने आए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक Nokia X5 जिसे Nokia 5.1 के नाम से भी बताया जा रहा है। इसमें Helio P60 प्रोसेसर दिया जाएगा, हालांकि पहले बताया गया कि इसमें मीडियाटेक का प्रोसेसर होगा।
इसके दो वेरिएंट हो सकते हैं जिनमें से एक में 3GB रैम और दूसरे में 4GB रैम दिया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअल रियर कैमरा होगा। एक लेंस 13 मेगापिक्सल का जबकि दूसरा 5 मेगापिक्सल का होगा। इसकी डिस्प्ले नॉच वाली होगी और फुल एचडी प्लस होने की भी उम्मीद है। ऐस्पेक्ट रेशयो 19:9 का होगा।
इस स्मार्टफोन में क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 600 सीरीज का प्रोसेसर दिया जा सकता है। स्क्रीन साइज 5.86 इंच की होगी और इसका एक 6GB रैम वेरिएंट भी लॉन्च किया जाएगा। सिर्फ 1 दिन का समय है इसके बाद ये देखना दिलचस्प होगा कि इसकी खासियत क्या है और क्या इस सेग्मेंट के दूसरे स्मार्टफोन्स से टक्कर ले पाएगा।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
