Nokia 6 (2018), Nokia 7 Plus और Nokia 8 Sirocco भारत में लॉन्च, कमाल के हैं फीचर्स

एचएमडी ग्लोबल ने बुधवार को भारत में नोकिया 2018 लाइनअप के स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए। कंपनी ने नोकिया 6 (2018), नोकिया 7 प्लस और नोकिया 8 सिरोको फोन पेश किए। बता दें कि इन तीनों स्मार्टफोन्स को फरवरी में बार्सिलोना में आयोजित MWC (मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस) 2018 टेक शो में लॉन्च किया गया था।
नए नोकिया 6 की कीमत 16,999 रुपये होगी। यह फोन 6 अप्रैल से उपलब्ध होगा। नोकिया 7 प्लस की कीमत 25,999 रुपये होगी। इस फोन की प्री-बुकिंग 20 अप्रैल से शुरू होगी। यह फोन 30 अप्रैल से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। नोकिया 8 Sirocco की कीमत 49,999 रुपये होगी। इस फोन की प्री-बुकिंग 20 अप्रैल से शुरू होगी। यह फोन 30 अप्रैल से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। नोकिया ने इन तीनों फोन में फेस अनलॉक मोड होगा। साथ ही, इन फोन्स में फोटो रिकॉग्निशन फीचर होगा।
नोकिया 7 प्लस कंपनी का पहला 6 इंच स्क्रीन वाला स्मार्टफोन है। नोकिया 8 सिरोको फ्लैगशिप फोन की तरह ही यह भी ऐंड्रॉयड वन ब्रैंडिंग के साथ आता है। वहीं नोकिया 6 (2018) 2017 में आए सबसे लोकप्रिय नोकिया 6 का अपग्रेड वेरियंट है। नोकिया के तीनों नए लॉन्च स्मार्टफोन्स ऐंड्रॉयड वन ब्रैंडिंग के साथ आते हैं। इन तीनों स्मार्टफोन्स में फेस अनलॉक, प्रो कैमरा मोड और एआई इमेजिंग सूट दिए गए हैं। एआई इमेजिंग फीचर्स के जरिए मजेदार सेल्फी ली जा सकती हैं। इसके अलावा एम्बियंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, ऐक्सीलेरोमीटर ई-कंपास, जायरोस्कोप और फिंगरप्रिंट सेंसर और हॉल सेंसर हैं।
नोकिया 6 लेटेस्ट एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम ओरियो 8 पर काम करेगा। इसके अलावा इसमें 5.5 इंच की डिस्प्ले दी गई है। इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, डुअल टोन एलईडी फ्लैश के साथ दिया गया है। इसके अलावा इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन 30 मिनट में 50 फीसदी से भी ज्यादा चार्ज हो जाएगा। इसके अलावा इसकी परफोर्मेंस को पहले से बेहतर कर दिया गया है। अब यह पहले से 60 फीसदी फास्ट हो गया है।
Nokia 7 Plus में डुअल रियर कैमरा दिया गया है। यह काफी स्लिम है। इसका बैटरी बैकअप 2 दिन का है। 5.6 इंच की डिस्प्ले दी गई है। इसमें सिरेमिक लुक और फील दिया गया है। इसके प्राइमरी कैमरा में टेलिफोटो लेंस दिया गया है। इसमें नोकिया प्रो कैमरा मोड दिया गया है। इसे ब्लैक और व्हाइट कलर में लॉन्च किया गया है। इसमें डुअल रियर कैमरा मिल सकता है। इसमें एक कैमरा 13 मेगापिक्सल का और एक कैमरा 12 मेगापिक्सल का हो सकता है। इसके अलावा इसमें डुअल टोन LED फ्लैश मिल सकती है।
Nokia 8 Sirocco केवल 7.5mm मोटा है। इसमें वायरलेस चार्जिंग दी गई है। यह डस्ट प्रूफ और वाटर प्रूफ होगा। इसमें फेस अनलॉक फीचर दिया गया है। इसमें आर्टिफिशल इंटेलिजेंस दिया गया है। समें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रटेक्शन के साथ 5.5 इंच का pOLEd 2K डिस्प्ले दिया गया है। इसकी बॉडी 6000 सीरीज अल्युमिनियम की बनी है। इस डिवाइस में ZEISS ऑप्टिक्स के साथ ड्यूल रियर कैमरा (12MP+13MP) दिया गया है। इसके साथ ही हेंडसेट में ड्यूल-साइट कैमरा टेक्नॉलजी भी दी गई। फोन का फ्रंट कैमरा 5MP का दिया गया है। नोकिया के इस फोन में 6GB की रैम, 128GB की इंटरनल मेमरी और क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर दिया गया है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
