ट्राई लाई नया नियम, अब सिर्फ 153 रुपये में देख सकेंगे 100 चैनल

डीटीएच और केबल उपभोक्ताओं पर 1 फरवरी से नए नियम लागू हो रहे हैं। इन नियमों पर दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने बड़ी राहत दी है। संभावना है कि इनके लागू होने के बाद केबल कनेक्शन पर लगने वाला महीने का बिल काफी कम हो जाएगा।
ट्राई के नये नियमों के अनुसार, ग्राहक के पास 100 फ्री टू एयर चैनल चुनने का अधिकार रहेगा। इसके लिए हर महीने 153.40 रुपए किराया ही देना होगा। इस किराए में जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) भी शामिल होगा। पहले दूरदर्शन के 26 चैनलों को इस लिस्ट में शामिल किया गया था। अब ग्राहक चाहे तो यह चैनल लेना छोड़ सकता है। इससे ग्राहक आसानी से अपने पंसदीदा 100 एसडी चैनलों को चुन सकता है।
यह भी पढ़ें : वोडाफोन का नया प्लान, मिलेगा ज्यादा डेटा
ट्राई ने 100 चैनलों के लिए 130 रुपये और जीएसटी अतिरिक्त तय किया था। इस हिसाब से हर महीने लोगों को 100 एसडी चैनलों के लिए 154 रुपये देने होंगे। इसके अलावा 20 रुपये (18 फीसद जीएसटी अलग से) में 25 चैनल देने पर विचार किया जा रहा। इनमें पांच-पांच चैनल मूवी, म्यूजिक, एंटरटेनमेंट, स्पोर्ट्स के हो सकते हैं। इसका उद्देश्य उपभोक्ताओं को विकल्प मुहैया कराना है।

ग्राहक 100 चैनलों में पे चैनल, ए-ला-कार्टे या फिर एफटूए चैनलों में से किसी को भी चुन सकेंगे। ट्राई ने जोर देकर कहा है सभी तरह के चैनल चुनने का अधिकार केवल ग्राहकों के पास है और कोई भी डीटीएच या फिर केबल कंपनी चैनल लेने के लिए बाध्य नहीं कर सकती है।
यह भी पढ़ें : BSNL ने निकाला नया ऑफर, रोज मिलेगा 25 जीबी डेटा
इस बेस पैक (153.40 रुपए प्रति माह वाले) में एचडी (हाई डेफिनिशन) चैनल शामिल नहीं होंगे। दर्शक एचडी चैनल देखना चाहते हैं तो फिर उनको पहले के मुकाबले ज्यादा पैसा देना होगा। ट्राई के नियमों के मुताबिक एक एचडी चैनल देखने के लिए दो एसडी चैनलों के बराबर पैसा देना होगा।

इसके अतिरिक्त प्रीमियम कैटेगिरी के चैनलों (स्पोर्ट्स व इंग्लिश मूवी चैनल) के लिए भी ज्यादा पैसा खर्च करना होगा। केबल इंडस्ट्री के सूत्रों के मुताबिक सभी चैनलों को देखने के लिए कम से कम हजार रुपये का खर्च हर महीनेआएगा। डीटीएच व केबल कंपनियों ने एक 999 चैनल पैक निकाला है। इसमें सभी तरह के चैनल शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: सैमसंग ने अपने इन हैंडसेट के दामों में की कटौती
उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए ट्राई ने दो नंबर (011-23237922 और 011-23220209) भी जारी किए हैं। इन नंबरों पर एके भारद्वाज और अरविंद कुमार उपभोक्ताओं की समस्याओं के समाधान के लिए उपलब्ध रहेंगे। इसके साथ ट्राई ने एक अन्य अहम निर्णय लिया है, इसके मुताबिक केबल/डीटीएच संचालक चुने गए बेस पैक से बाहर किसी चैनल का किराया 19 रुपए प्रतिमाह से अधिक नहीं ले सकते।
इस सेक्शन की और खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
