इन 19 देशों की जीडीपी से ज्यादा मुकेश अंबानी की संपत्ति

अमेरिकी पत्रिका फोर्ब्स ने एक ऐसा कंपेरिजन किया है जिसे सुन कर आप भी दंग रह जाएंगे। फोर्ब्स ने देश के 100 अरबपतियों की संपत्ति का कंपेरिजन अलग-अलग देशों की जीडीपी से की है। इस कंपेरिजन में मुकेश अंबानी लगातार नौवें साल देश के सबसे अमीर शख्स रहे हैं। अंबानी की कुल संपत्ति 22.7 अरब डॉलर यानि डेढ़ लाख करोड़ों रुपए से ज्यादा बताई गई है, जो ककि एस्तोनिया की जीडीपी के बराबर और 19 देशों की जीडीपी से ज्यादा है।
फोर्ब्स इंडिया के मुताबिक, अंबानी की प्रॉपर्टी एक साल में तेजी से बढ़ी है। शेयर मार्केट में उनकी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों की कीमत पिछले 12 महीनों में करीब 21% बढ़ी है। इसके साथ ही चौकाने वाली बात यह है कि इसमें आखिरी यानी 100वें नंबर पर रहने वाले अमीर की प्रॉपर्टी सवा अरब डॉलर या 8 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा है।
इस क्रम में अब रामदेव के सहयोगी बालकृष्ण 48वें नंबर पर है। आचार्य बालकृष्ण के पास 16,750 करोड़ की प्रॉपर्टी है। उनकी प्रॉपर्टी ग्रीनलैंड की जीडीपी के बराबर है। अगर देश को टॉप 5 की बात करें तो देश के टॉप 5 अमीरों में मुकेश अंबानी के बाद दिलीप संघवी, हिंदुजा परिवार, अजीम प्रेमजी और पल्लोनजी मिस्त्री भी शामिल हैं।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
