सच हो रहा है डिजिटल इंडिया का सपना, Jio देगी मुफ्त कॉल

दूरसंचार क्षेत्र में धमाका करते हुये देश के सबसे धनी व्यक्ति रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने गुरुवार को कंपनी की सालाना आम बैठक (एजीएम) में अपने शेयरधारकों को संबोधित करते हुए बहुप्रतीक्षित रिलायंस जियो 4जी के शुरुआत की घोषणा की।दुनिया में सबसे सबसे सस्ता डेटा उपलब्ध कराने का दावा करते हुये रिलायंस जियो के ग्राहकों को मुफ्त वायस कॉल और नेशनल रोमिंग की पेशकश की गई है।
रिलायंस इंडस्ट्रीज की सालाना आम बैठक को संबोधित करते हुये मुकेश अंबानी ने कम से कम समय में 10 करोड़ ग्राहक बनाने का लक्ष्य रखा है और कहा है कि उनकी दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो इंफोकॉम लिमिटेड प्रति जीबी डेटा 50 रुपये और सबसे कम मासिक प्लान 149 रुपये में उपलब्ध करायेगी।
हम भारतीय गांधीगिरी को पसंद करते हैं और अब हम डेटा-गिरी करेंगे। यह असीमित डेटा के साथ असीमित अच्छी चीजें करने का अवसर है: मुकेश अंबानी
5 सितंबर से 4 महीने के लिए मुफ्त सेवा
रिलायंस जियो के ग्राहकों के लिये वॉयस कॉल लाइफ टाइम और नेशनल रोमिंग भी शुल्क मुक्त होगी। मुकेश अंबानी ने पांच सितंबर के बाद से चार माह के लिये जियो की निशुल्क सेवा की पेशकश की। वॉयस कॉलिंग जियो फोन पर जीवनभर मुफ्त रहेगी और 31 दिसंबर के बाद कंपनी डेटा के दस प्लानों की पेशकश करेगी। इन प्लानों के तहत कभी-कभी डेटा प्रयोग करने वाले ग्राहकों के लिए एक दिन की अवधि वाला 19 रुपये का प्लान, कम डेटा प्रयोग करने वालों के लिए 149 रुपये प्रतिमाह का प्लान और बहुत ज्यादा डेटा खपत करने वालों के लिए 4,999 रुपये प्रतिमाह का प्लान है।
क्या है जियो में खास?

1- भारत के भीतर रिलायंस जियो में वॉयस कॉल और रोमिंग के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।
2- रिलायंस जियो में एक गीगाबाइट (जीबी) डाटा के लिए सिर्फ 50 रुपये वसूले जाएंगे।
3- जियो में अन्य ऑपरेटरों की तरह 'ब्लैकआउट डे' नहीं होंगे - जैसे दिवाली जैसे मौकों पर मुफ्त एसएमएस वाली ऑफर काम करना बंद कर देती हैं, क्योंकि संदेश ज़्यादा भेजे जाते हैं।
4- 5 सितंबर से कोई भी रिलायंस जियो की सेवाओं के लिए साइन अप कर सकेगा, और 31 दिसंबर तक किसी भी तरह का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।
5- जियो के 4G टैरिफ 28 दिन के लिए 149 रुपये से शुरू होंगे, जिसमें 300 एमबी डेटा मिलेगा
6- 499 रुपये प्रतिमाह के प्लान में आपको 4 जीबी 4G डेटा मिलेगा, जिसमें रात में 28 दिन तक अनलिमिटेड 4G डेटा अतिरिक्त मिलेगा।
7- 999 रुपये में 10 जीबी 4G डेटा और 20 जीबी तक वाई-फाई उपयोग कर सकेंगे, जिसमें रात में अनलिमिटेड उपयोग भी शामिल होगा।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
