मोटोरोला लांच करेगी नए फोन, खास होंगे ये फीचर्स

मोटोरोला आज भारत में अपनी जी-सीरीज़ के नए स्मार्टफोन्स लॉन्च करेगी। मोटो जी6 और मोटो जी6 प्ले को सबसे पहले अप्रैल में मोटो जी6 प्लस के साथ ब्राज़ील में लॉन्च किया गया था। दोनों हैंडसेट कंपनी की बजट लेवल सीरीज़ के हैं। इसके साथ ही मोटोरोला ने अपनी ई-सीरीज़ के हैंडसेट भी लॉन्च किए थे। हालांकि, अभी कंपनी भारत में 6 में से सिर्फ 2 डिवाइस ही लॉन्च कर रही।
मोटोरोला नई दिल्ली में सोमवार को नए स्मार्टफोन्स के लॉन्च के लिए एक इवेंट आयोजित कर रही है। इवेंट की शुरुआत 11.45 बजे होगी। लॉन्च इवेंट को कंपनी के फेसबुक और ट्विटर अकाउंट्स पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। इच्छुक यूजर्स इवेंट को यूट्यूब पर भी लाइव देख सकते हैं। भारत में मोटो जी6 और मोटो जी6 प्ले की कीमत और लॉन्च ऑफर्स का खुलासा इवेंट में किया जाएगा। मोटो जी6 को 249 डॉलर (करीब 16,500 रुपये) जबकि मोटो जी6 प्ले को 199 डॉलर (करीब 13,000 रुपये) में लॉन्च किया जा सकता है। उम्मीद है कि दोनों स्मार्टफोन्स को बाज़ार में पहले से मौज़ूद शाओमी रेडमी नोट 5 और रेडमी नोट 5 प्रो से चुनौती मिलेगी।
बात करें मोटो जी6 की तो नए हैंडसेट में 5.7 इंच फुल एचडी+ स्क्रीन है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। स्मार्टफोन में 1.8 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए अड्रेनो 506 जीपीयू है। फोन में 3 जीबी रैम है। जी6 प्लस की तरह ही यह फोन स्टॉक ऐंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर चलता है और ड्यूल सिम सपॉर्ट करता है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
