केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दे सकती है मोदी सरकार

केंद्र की नरेंद्र मोदी की सरकार आम बजट से पहले केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सूत्रों के मुताबिक, सरकार केंद्रीय कर्मियों के महंगाई भत्ते में छह फीसदी की बढ़ोतरी कर सकती है। अगर ऐसा होता है तो यह दर 119 से बढ़कर 125 फीसदी हो जाएगी।
केंद्र सरकार अगर ये फैसला लेती है तो इसका लाभ करीब 48 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 55 लाख पेंशनधारकों को मिलेगा। महंगाई भत्ते की यह दर एक जनवरी 2016 से लागू होगी।
करीब एक करोड़ लोगों को फायदा
सूत्रों के मुताबिक, जनवरी से दिसंबर 2015 तक उपभोक्ता मूल्य सूचकांक 6.73 फीसदी था, इसलिए सरकार ने महंगाई भत्ते में छह फीसदी वृद्धि कर इसे 125 फीसदी करने का फैसला लिया है। हालांकि, केंद्रीय कर्मचारियों के परिसंघ के अध्यक्ष केकेएन कुट्टी इस बढ़ोतरी से सहमत नहीं हैं। उन्होंने कहा कि बढ़ती महंगाई को देखते हुए वास्तविक मुद्रास्फीति दर 220-240 फीसदी के करीब होनी चाहिए, लेकिन सरकार इसे सिर्फ 125 पर सीमित कर रही है।
साल में दो बार वृद्धि
बता दें कि केंद्र सरकार औद्योगिक कर्मचारियों के लिए खुदरा मुद्रास्फीति से एक साल के औसत के आधार पर डीए में साल में दो बार वृद्धि करती है। पूर्व में बीते सितंबर में डीए में छह फीसदी की वृद्धि की गई थी, जिसे बढ़ाकर 113 फीसदी से 116 फीसदी किया गया था। यह जुलाई 2015 से प्रभावी हुआ था। उम्मीद की जा रही है कि राज्य सरकारें भी महंगाई भत्ते में वृद्धि कर अपने कर्मचारियों को इसका लाभ दे सकती हैं।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
