एमजी मोटर को भाया भारतीय ऑटो बाजार, पांच हजार करोड़ का करेगा निवेश

लग्जरी ऑटोमोबाइल कंपनी एमजी मोटर इंडिया अगले साल तक भारत में मेक इन इंडिया पर आधारित अपनी पहली कार लांच करेगा। इस लग्जरी ऑटोमोबाइल कम्पनी ने अगले वर्ष की दूसरी तिमाही तक भारतीय बाजार में अपनी पहली कार लांच करने की घोषणा की है। सिर्फ यही नहीं अगले पांच से छह वर्षों में पांच हजार करोड़ रुपए का निवेश भी कम्पनी करेगी।
कंपनी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक राजीव छाबा ने कहा कि गुजरात के हलोल स्थित संयंत्र के उन्नयन, एक नई प्रेस शॉप के निर्माण, असेम्बली लाइनों और अन्य सुविधाओं में सुधार के साथ ही स्थानीयकरण को बढ़ाने पर विशेष जोर दिया जा रहा है। भारत में कंपनी की पहली कार एसयूवी होगी जिसे 2019 के दूसरे क्वार्टर में लॉन्च किया जाएगा। एमएजी मोटर इंडिया की ओर से पहले ही गुजराज में मौजूदा हलोल प्लांट को अपग्रेड करने पर 2,000 करोड़ रुपए इन्वेस्टमेंट किया जा चुका है। एमजी मोटर ने इस प्लांट को पिछले साल जनरल मोटर्स से खरीदा था।
2019 में लांच होगी पहली एसयूवी कार
उन्होंने कहा कि वर्ष 2019 की दूसरी तिमाही में एम जी मोटर भारतीय बाजार में मेक इन इंडिया वाली पहली कार लॉच करने की तैयारी कर रही है। पहली कार भारत में इसकी एसयूवी होगी। उन्होंने कहा कि 28 मार्च को मुंबई में, 6 अप्रैल को दिल्ली में और 16 अप्रैल को बेंगलुरु में आयोजित होने वाले डीलर रोड शो में भाग लेने के लिए संभावित डीलरों को आमंत्रित किया जा रहा है। कंपनी ऐसे भागीदारों को तलाश रही है जिनमें आगे बढने की ललक हो और सेवा प्रतिबद्धता की क्षमता हो जो उद्योग के मानकों को पार कर नए मानक बनाती हो। कंपनी का कहना है कि पहली कार के लिए 80 फीसदी लोकलाइजेशन लेवल को हासिल करने की कोशिश कर रही है। इसका मतलब है कि इसकी कीमत भी काफी एग्रेसिव रहने वाली है। कंपनी की ओर से पहले ही प्लांट पर 1000 नए लोगों को जॉब पर रखने की योजना है। कंपनी की वर्कफोर्स में 22 फीसदी महिला कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है।
हर वर्ष नया उत्पादन करने की है योजना
राजीव छाबा के अनुसार परिचालन शुरू करने के बाद हर वर्ष एक नया उत्पाद पेश करने की योजना बनाई गई है। अपनी मूल कंपनी एसएआईसी के शोध एवं विकास के बल पर एम जी मोटर इंडिया नए ऊर्जा वाहनों की पेशकश करने पर भी विचार कर रही है। इंडियन मार्केट के लिए कंपनी के प्लान पर टिप्पणी करते हुए एमजी मोटर इंडिया के प्रेसिडेंट और एमडी राजीव छाबा ने कहा कि एमजी ब्रांड अपने महान ब्रिटिश हेरिटेज को बढ़ाने के साथ-साथ फ्यूचर टेक्नोलॉजी को भी बढ़ाएगी। भारत की स्ट्रैटजी की ओर हम तेजी से बढ़ेंगे और भविष्य में एक मजबूत ऑर्गेनाइजेशन बनाएंगे। एम जी ब्रांड का लक्ष्य ऐसे वाहन प्रदान करना है, जो एक प्रीमियम छवि और महत्व के होंगे। उन्होंने कहा कि “हमारा मकसद नए ज़माने के हिसाब से गाड़ियां बनाना है जोकि प्रीमियम और बेहतर होंगे ताकि आने वाला समय हमारे लिए भी बेहतर हो”।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
