एक बारबर जो रोल्स रॉयस, मर्सिडीज समेत 200 गाड़ियों के मालिक हैं

एक बारबर की कमाई क्या हो सकती है, लाइफ स्टाइल क्या हो सकती है, अपने आस-पास कि किसी बारबर की हालत देख कर आपका जवाब यही होगा कि उसकी जिंदगी काफी मुश्किलों से चलती है और दिन भर की मेहनत के बाद वो इतना भर ही कमा पाता है कि दो वक्त की रोटी का जुगाड़ हो जाए, लाइफ स्टाइल के अच्छी होने की बात को तो आप भूल ही जाइए। लेकिन हम आपकी मुलाकात कराते हैं बेंगलुरू के एक बारबर से जो कि 3 करोड़ की रोल्स रॉयस कार से अपने सैलून में आते हैं और उनके ग्राहकों में बॉलीवुड के बड़े सितारे ही नहीं, नेता और बड़े कारोबारी तक शामिल हैं।
विरासत में हेयर सैलून की दुकान मिली
इरादे बुलंद हों, मन में सच्ची लगन हो मेहनत करने में कोई हिचाकिचाहट नहीं हो कोई भी मंजिल दूर नहीं होती, इस बात को साबित किया है कि बेंगलुरू के रमेश ने। रमेश बताते हैं कि 1989 में जब उनके पिता की मौत हुई तो विरासत में उन्हें हेयर सैलून की एक छोटी सी दुकान मिली। परिवार की गुजर का सहारा भी यही दुकान थी, रमेश ने पढ़ाई के साथ-साथ दुकान भी चलाई। लेकिन मां ने दुकान को 5 रुपये रोजाना की लीज पर दे दिया।
रमेश ने 1994 में फिर से सैलून को चलाने का निश्चय किया। हेयर सैलून चलाने के साथ-साथ ही उन्हें कोई बिजनेस करने की भी सूझी और ये बिजनेस था गाड़ियां किराए पर उपलब्ध कराने का। अपनी मेहनत के पैसों से उन्होंने सबसे पहले मारूति ओम्नी गाड़ी खरीदी और उसे किराए पर चलाने लगे। इसके बाद रमेश ने कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा।
रमेश के पास छोटी-बड़ी करीब 200 गाड़ियां
2004 में रमेश ने अपने बेड़े में पहली रॉयल गाड़ी शामिल की। उन्होंने सबसे पहले 38 लाख रुपये कीमत की मर्सिडीज गाड़ी खरीदी। इसके बाद तीन और मर्सिडीज, चार बीएमडब्ल्यू के साथ दर्जनों टोयटा गाड़ी रमेश ने अपने गाड़ियों के बेड़े में शामिल कर लीं। अभी रमेश के पास छोटी-बड़ी करीब 200 गाड़ियां हैं। रमेश जिस रॉल्स रॉयस से चलते हैं उसे भी किराए पर चलाते हैं। लेकिन कार जब 3.10 करोड़ रुपये की हो तो इसके लिए किराया भी ज्यादा लगेगा। रॉल्स रॉयस के लिए एक दिन का वो 75000 रुपये वसूलते हैं।
इतने बड़े बिजनेसमैन और करोड़पति बन चुकने के बावजूद रमेश आज भी हेयर सैलून चलाते हैं। सैलून पर रमेश 3.1 करोड़ कीमत की रॉल्स रॉयस गाड़ी से आते हैं और सिर्फ 65 रुपये में लोगों के बाल काटते हैं। इनके क्लाइंट में बड़ी-बड़ी बॉलीवुड हस्तियों से लेकर नेता तक शामिल हैं। बारबर का काम उनका पुश्तैनी धंधा है और गाड़ियां रेंट पर देना उनका नया बिजनेस, रमेश दोनों काम को आसानी से कर भी रहे हैं।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
