भारतीय बाजार में जल्द लॉन्च होने वाली है यह इलेक्ट्रिक कार, जानिए क्या होगी कीमत

भारतीय कार बाजार में मारुति सुजुकी एक बड़ी नाम है। देश की इस घरेलू कार निर्माता कंपनी देश की सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनी है। हाल ही में कंपनी की ओर से उतारे गए स्विफ्ट और डिजायर के अपग्रेडेड मॉडल्स काफी पसंद किए गए। डिजायर बिक्री के मामने में देश की नंबर एक कार बन चुकी है। अब कंपनी अपनी इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करने जा रही है। बताया जा रहा है ये वैगन आर होगी। कंपनी ने इसका कॉन्सेक्ट वर्जन पेश कर दिया है। इसकी खूबियों की बात करें तो यह इलेक्ट्रिक कारों की अपेक्षा छोटी नहीं होगी।
यह भी पढ़ें- पांच लाख रुपये से भी कम है इन ऑटोमैटिक कारों की कीमत
इलेक्ट्रिक कारों के लिए टोयोटा के साथ मिलाएगी हाथ
कंपनी अपने पुराने सफल मॉडल्स को अपग्रेड कर बाजार में उतारती रहती है। इन मॉडल्स में वैगन आर, स्विफ्ट, डिजायर, बलेनो आदि प्रमुख हैं। कंपनी अब अपने अर्टिगा मॉडल के अपग्रेडेड मॉडल को भी लॉन्च करने जा रही है। साथ ही कंपनी का इरादा बलेनो को और भी ज्यादा अपग्रेड करने का है। मारुति सुजुकी अपने सफल मॉडल्स जैसे आल्टो, सेलेरियो और सियाज को भी नए कलेवर के साथ पेश करेगी। मारुति अगले साल अपनी एस कॉन्सेप्ट वाली कार एसयूवी को लॉन्च कर सकती है। साथ ही सूत्रों की माने तो टोयोटा के साथ साझेदारी कर हाइब्रिड कार को लॉन्च कर सकती है। कंपनी अपनी इलेक्ट्रिक कार को भी मार्केट में उतारने की योजना बना रही है। मारुति वैगन आर का इलेक्ट्रिक मॉडल 7.5 लाख में उतार सकती है।
यह भी पढ़ें : मकान खरीदने वालों को मोदी सरकार का तोहफा, अब 5 फीसदी ही देना होगा जीएसटी
पुरानी कारों की बिक्री पर भी ध्यान
मारुति पुरानी कारों के बाजार में भी पूरी तरह से पकड़ बनाए हुई है। कंपनी इस साल अपने पुरानी कारों को बेचने के आउटलेट को बढ़ाने जा रही है। अभी कंपनी के यह आउटलेट देश के 132 शहरों में फैले हुए हैं। कंपनी पुरानी कारों के मार्केट में भी अग्रणी है। ग्राहकों को पुरानी कारों के बदले काफी अच्छे ऑफर दिए जाते हैं बाद में कंपनी इन कारों को अपने विशेषज्ञ एक्सपर्ट से ठीक करा कर मार्केट में बेचती है।
इस सेक्शन की और खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
टेक्नोलोजी
अन्य खबरें
Loading next News...
