स्विफ्ट डिजायर बनी भारतीयों की पहली पसंद, ये हैं सर्वाधिक बिकने वाली कारें

वर्ष 2018 में कार के मामले में भारतीयों की पहली पसंद मारुति सुजुकी की स्विफ्ट डिजायर रही। वहीं अगर देश में सर्वाधिक कार बेचने के मामले की बात करें तो मारुति सुजुकी कंपनी का जलवा बरकरार रहा। सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोटिव मैन्युफैक्चरर्स (एसआईएएम) के आंकड़ों के अनुसार, मारुति सुजुकी की कॉम्पैक्ट सेडान डिजायर कार सबसे ज्यादा बिकने वाली कर रही है। उसने बिक्री के मामले में कंपनी की ऑल्टो कार को पीछे छोड़ दिया है। देश में सबसे ज्यादा बिकने वाले 10 मॉडलों में मारुति की सात कारें और हुंडई की तीन कारें शामिल हैं। तो आइए जानते हैं कि कौन सी कार किस नंबर पर रही...

नंबर 1- डिजायर
सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोटिव मैन्युफैक्चरर्स के आंकड़ों के अनुसार, मारुति ने अप्रैल से नवंबर में डिजायर की 1,82,139 यूनिट बेचीं। एक साल पहले इसी अवधि में उसने 1,53,303 डिजायरकार बेचीं थीं।
नंबर 2- ऑल्टो
कंपनी की छोटी कार ऑल्टो पैसेंजर व्हीकल की बिक्री के मामले में दूसरे स्थान पर रही। अप्रैल-नवंबर 2018 के दौरान मारुति ने 1,69,343 ऑल्टो बेचीं जबकि एक साल पहले इसी अवधि में उसने 1,75,996 इकाइयों की ब्रिकी थी। उस समय ऑल्टो ज्यादा बिकने वाला मॉडल रहा था।
नंबर 3- स्विफ्ट
तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार मारुति सुजुकी स्विफ्ट रही। कंपनी ने इस दौरान 1,60,897 स्विफ्ट कारें बेंची। अप्रैल-नवंबर में यह आंकड़ा 1,15,192 वाहन रहा।
नंबर 4- बलेनो
चालू वित्त वर्ष के पहले आठ महीनों में मारुति ने अपनी प्रीमियम हैचबैक कार बलेनो की 1,49,270 यूनिट बेचीं। बलेनो चौथे पायदान पर रही।
नंबर 5- ब्रिजा
मारुति की छोटी एसयूवी विटारा ब्रिजा बिक्री के मामले में पांचवें स्थान पर रही। कंपनी ने अप्रैल-नवंबर में 1,09,247 विटारा ब्रिजा बेचीं।
नंबर 6- वैगनआर
फैमिली कार कही जाने वाली वैगन आर इस सेगमेंट में छठवें नंबर पर रही। इस दौरान कंपनी ने 1,07,061 वैगनआर कार बेचीं।

नंबर 7- आई20
हुंडई मोटर इंडिया की प्रीमियम हैचबैक एलिट आई20 (Elite i20) ने अप्रैल-नवंबर में 92,817 यूनिट बेचीं। एलिट आई20 बिक्री के मामले में सातवें नंबर पर रही।
नंबर 8- ग्रांड आई10
हुंडई की ही ग्रांड आई10 (Grand i10) आठवें पायदान पर रही। इस दौरान उसने 88,016 आई10 कार बेचीं।
नंबर 9- क्रेटा
हुंडई की क्रेटा 84,701 यूनिट की बिक्री के साथ नौवें स्थान पर रही।

नंबर 10- सेलेरियो
मारुति की सेलेरियो इस सूची में 10वें स्थान पर रही। अप्रैल-नवबंर में मारुति ने 70,079 सेलेरियो बेचीं, जो कि एक साल पहले इसी अवधि में 66,682 इकाई थी।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
टेक्नोलोजी
अन्य खबरें
Loading next News...
