4.55 लाख से शुरू हो सकती है नई वैगनआर, जानें खासियत

भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी जल्द ही अपनी पॉप्युलर कार वैगेनआर का अपडेटेड वर्जन लाने जा रही है। मारुति सुजुकी की नई वैगेनआर के इंटीरियर और एक्सटीरियर में तो बदलाव किया ही जाएगा, साथ ही 1.2 लीटर का नया पेट्रोल इंजन भी दिया जा रहा है।

नई वैगनआर 23 जनवरी को लॉन्च होने वाली है। इससे अगले महीने ही कार की डिलिवरी भी होने लगेगी। कंपनी ने कार का प्रोडक्शन भी शुरू कर दिया है। अभी तक इस कार से जुड़ी कई तस्वीरें और फीचर्स लीक हो चुके हैं। हालांकि अब इसकी कीमतों का भी खुलासा हो गया है।
यह भी पढ़ें:- अब कार पर नहीं होगा स्क्रैच का असर, वर्षों तक रहेगी चमक बरकरार

दरअसल गाड़ी वाड़ी डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, नई वैगनआर की एक्स-शोरूम कीमत 4.55 लाख रुपये से शुरू होकर 5.80 लाख रुपये तक जाएगी।
यह भी पढ़ें:- लॉन्च होने वाला है नया टीवी, फोल्ड करके रोल बना सकेंगे

कार के बेस वेरियंट LXI 1.0L की कीमत 4.55 लाख रुपये और LXI 1.0L वेरियंट की कीमत 4.55 लाख रुपये हो सकती है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि नई वैगनआर के VXI 1.0L वेरियंट की कीमत 4.75 लाख रुपये और VXI 1.0L AMT वेरियंट की कीमत 5.25 लाख रुपये हो सकती है।
यह भी पढ़ें:- भारत में पहली बार एमजी मोटर लांच कर रही है एसयूवी, जानें खासियत
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
