प्रदूषण कम करने के लिए मारुति की पहल, सीएनजी कारें बनाने पर जोर

भारत की सबसे बड़ी कार कंपनी प्रदूषण कम करने में सरकार की मदद करने जा रही है। कंपनी अब कार्बन उत्सर्जन कम करने पर फोकस करेगी। इसके चलते कंपनी भविष्य में ज्यादा से ज्यादा सीएनजी चलित कारें बनाने की योजना बना रही है। मारुति सुजुकी इंडिया के चेयरमैन आरसी भार्गव ने कहा कि, ''हम जितना संभव हो सकेगा, उतने ज्यादा सीएनजी वाहन बनाएंगे।''
CNG वाहन प्रदुषण रोकने के लिए काफी बेहतर होते हैं लेकिन देखने वाली बात यह है कि ग्राहक इसकी तरफ जल्दी रुख नहीं करता है, इसकी एक बड़ी वजह यह भी है की देश में बहुत ज्यादा CNG स्टेशन नहीं है और और जो मौजूद हैं उन भर घंटों लम्बी-लम्बी लाइनें लगती है जिससे समय की काफी बर्बादी होती है।
उन्होंने यह भी कहा कि सीएनजी फिलिंग स्टेशंस की संख्या बढ़ाने को लेकर वह ऑयल मार्केटिंग कंपनियों से पार्टनरशिप को लेकर भी संभावनाएं तलाश रहे हैं। सीएनजी वाहनों के फायदे होने के बावजूद ग्राहक इसकी तरफ जल्दी रुख नहीं करता है। इसकी एक वजह यह भी हो सकती है कि सीएनजी स्टेशंस पर लंबी लाइन लगानी पड़ती है। फिलहाल, मारुति सुजुकी Wagon R, Alto 800, Alto K10, Eeco, Celerio और Ertiga को सीएनजी मॉडल्स के ऑप्शन के साथ भी बेचती है।
वैसे देश में अब ज्यादा फोकस इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ है, और सेंट्रल गवर्नमेंट का भी इस और ज्यादा ध्यान दे रही है। वैसे आपको बता दें कि मारुति सजुकी ने इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ रुख करने को हाइब्रिड तकनीक को पहले प्रमोट भी किया है। इसके अलावा इलेक्ट्रिक कारों के लिए कंपनी ने टोयोटा मोटर कॉर्पोरेशन से हाथ मिलाया है। भारत में इस समय कंपनी कई मॉडल CNG पर चलते हैं।संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
