महिंद्रा लांच कर रही है ये नई गाड़ी, ब्रेजा को देगी टक्कर

महिंद्रा जल्द ही अपनी नई गाड़ी लांच करने जा रही है। अपनी तीसरी सब-4 मीटर एसयूवी को वो इसी साल भारत में लॉन्च कर सकती है। एस201 कोडनेम से टेस्ट की जा रही इस गाड़ी को SsangYong Tivoli के प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। महिंद्रा इस सेगमेंट में पहले से टीयूवी300 और नुवोस्पॉर्ट बेचती है। महिंद्रा इसे दो साल से टेस्ट कर रही है और इसका प्रॉडक्शन मॉडल अप्रैल में स्पॉट किया गया था। अब इस गाड़ी के कैबिन की तस्वीर कैमरे में पहली बार कैद हुई है।
स्पाय इमेजेज से साफ है कि इसका डैशबोर्ड सैंगयॉन्ग टिवोली एसयूवी जैसा ही होगा। सेंटर कंसोल और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी टिवोली जैसा ही है। हालांकि, इसका स्टीयरिंग वील अलग होगा। S201 बेसिकली SsangYong Tivoli एसयूवी ही है। इसे ऑटो एक्सपो 2016 में पेश किया गया था। Mahindra S201 में 7 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम होगा जो कि टिवोली जैसा ही होगा। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि महिंद्रा नई गाड़ी में 4 स्पीकर्स और 2 ट्विटर्स वाला साउंट सिस्टम भी देगी। इस गाड़ी में ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, हीटेड मिरर्स, फ्रंट पार्किंग सेंसर्स आदि फीचर्स भी हो सकते हैं। भारतीय बाजार में इस गाड़ी का मुकाबला मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा, होंडा डब्ल्यूआर-वी, फोर्ड इकोस्पॉर्ट और टाटा नेक्सॉन आदि एसयूवीज से होगा।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
