महिन्द्रा लांच करने जा रही है अपनी नई XUV500, जानिए क्या है खासियत

18 अप्रैल को भारतीय कार बाजार में महिंद्रा अपनी नई XUV500 लॉन्च करने जा रही है। यह पहली बार होगा जब महिंद्रा नई XUV500 में काफी बदलाव करेगी। महिंद्रा ने इस बार गाड़ी के गाहर व अंदर की डिजाइन में काफी बदलाव किए हैं। तो इस नई गाड़ी में आपको बहुत कुछ नया देखने को मिलेगा।
अगर इंजन की बात करें तो नई XUV500 में 2.2 लीटर का डीजल इंजन मिलेगा जो 155hp की पावर और 360Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन में ईवीजीटी टेक्नॉलजी के साथ नया टर्बोचार्जर भी दिया है। यह इंजन एआरएआई 15.4kmpl की माइलेज भी देगा। इसके अलावा यह 2.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ भी आएगी जो 140hp की पावर और देगा।
नई XUV500 की कीमतों को लेकर फिलहाल किसी भी तरफ की कोई जानकारी नहीं मिली है लेकिन ऐसा माना जा रहा है की यह अपने मौजूदा मॉडल से कुछ महंगी होगी, खैर जल्द ही इसका भी पता चल जायेगा। महिंद्रा की नई XUV500 फेसलिफ्ट के फ्रंट में नए हैडलैंप्स और डे-टाइम रनिंग LED लाइट्स दी जाएंगी। इसके पीछे की तरफ नए टेललैंप्स, नया टेलगेट और नया बंपर दिया जाएगा। इंटीरियर की बात करें तो इसके सेंटर कंसोल पर पियानो ब्लैक फिनिशिंग दिया जाएगा। फेसलिफ्ट वेरिएंट में हैंड ब्रेक और गियर नोब पर भी सिल्वर गार्निश दी जाएगी।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
