LPG सिलेंडर हुआ सस्ता, ये है नई कीमत

लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण की वोटिंग शुरू होने से पहले एलपीजी सिलेंडर उपभोक्ताओं को तोहफा मिला है। ऑयल मार्केटिंग पेट्रोलियम कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर के दाम 72 रुपये तक कम कर दिए हैं। आज 1 जून से दिल्ली में एलपीजी सिलेंडर 69.50 रुपये, कोलकाता में 72 रुपये, मुंबई में 69.50 रुपये और चेन्नई में 70.50 रुपये सस्ता मिल रहा है। यह बदलाव केवल कॉमर्शियल सिलेंडर में हुआ है। घरेलू एलपीजी सिलेंडर पुराने रेट पर ही मिलेगा।

इससे पहले ही 19 किलो वाले कॉमर्शियल सिलेंडर उपपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी आ गई। आज से दिल्ली में यह नीला सिलेंडर 1745.50 रुपये की जगह 1676.00 रुपये में मिलेगा। कोलकाता में आज इलेक्शन डे के दिन 1787.00 रुपये का मिलेगा। पहले यहां कॉमर्शियल सिलेंडर 1859 रुपये में मिल रहा था। मुंबई में आज से 1698.50 रुपये की जगह 19 किलो वाला सिलेंडर 1629.00 रुपये का मिलेगा। जबकि, चेन्नई में यह अब 1911 रुपये की जगह 1840.50 रुपये का ही मिलेगा।

वोटिंग वाले जगहों पर किस रेट मिल रहा सिलेंडर

उत्तर प्रदेश के जिन सीटों पर आज वोटिंग हो रही है वहां भी आज से कॉमर्शियल सिलेंडर के रेट कम हुए हैं। योगी आदित्य नाथ के शहर गोरखपुर में कॉमर्शियल सिलेंडर आज एक जून से केवल 1846 रुपये में मिलेगा। 14 किलो वाला घरेलू सिलेंडर अपने पुराने रेट 865 रुपये में ही मिलेगा।

कुशीनगर में कॉमर्शियल सिलेंडर 1866 रुपये पर आ गया है, जबकि महाराजगंज में 1848.50 रुपये का है। देवरिया में नीला सिलेंडर अब 1877.5 रुपये में मिलेगा जबकि, घरेलू सिलेंडर 882.50 रुपये के पुराने रेट पर ही उपलब्ध रहेगा।

इसके अलावा बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर और रॉबर्ट्सगंज में भी कॉमर्शियल सिलेंडर के रेट 72 रुपये तक कम हुए हैं।

कोलकाता में जहां घरेलू सिलेंडर 829 रुपये का है तो कॉमर्शियल सिलेंडर आज 1 जून से 1787 रुपये में मिलेगा। इसके अलावा दमदम, बारासात, बशीरहाट, जयनगर, मथुरापुर, डायमंड हार्बर, जादवपुर, कोलकाता दक्षिण में भी कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम कम हुए हैं।

Zeen is a next generation WordPress theme. It’s powerful, beautifully designed and comes with everything you need to engage your visitors and increase conversions.