एलईडी टीवी होंगे सस्ते, सरकार ने ओपन सेल डिसप्ले पर घटाई कस्टम ड्यूटी

जल्द ही एलईडी टीवी के दामों में कमी आ सकती है। सरकार ने इस टीवी पैनल को बनाने में काम आने ओपन सेल डिस्प्ले पर बेसिक कस्टम ड्यूटी घटाकर आधी कर दी है। सैमसंग, एलजी, पैनासोनिक जैसी टेलीविजन बनाने वाली बड़ी कंपनियों को इसका फायदा मिलेगा, जो हाल में टीवी सेट्स की कीमतों में की गई बढ़ोत्तरी को वापस ले सकती हैं।
सरकार ने पिछले बजट में ओपन सेल पैनल पर 10 फीसदी ड्यूटी लगाई थी जिसके बाद से ही इंडस्ट्री इसके खिलाफ लॉबीइंग कर रही थी। सैमसंग, पैनासोनिक जैसी अग्रणी कंपनियां इस महीने की शुरुआत में एलईडी टीवी की कीमतों में 6 फीसदी तक की बढ़ोत्तरी कर चुकी हैं। वहीं सोनी और एलजी जैसी अन्य कंपनियां भी अपने नए मॉडल्स की कीमतों में बढ़ोत्तरी की योजना बना रही थीं, जो अभी बाजार में आने हैं।
अब इन कंपनियों के साथ आम ग्राहकों को भी राहत मिलने वाली है क्योंकि फाइनेंस मिनिस्ट्री ने शुक्रवार को जारी एक नोटिफिकेशन में कहा कि सरकार ने 15.6 इंच के ओपन सेल डिसप्ले पर ड्यूटी घटाकर 5 फीसदी कर दी है, जो पहले 10 फीसदी थी। टेलीविजन मार्केट में इसकी लगभग 95 फीसदी हिस्सेदारी है।
ओपन सेल पैनल्स के मामले में कंपनियां देश में बनने वाले एलईडी टीवी में असेंबल करती हैं, जो एलईडी टीवी के लिए जरूरी पार्ट है। सैमसंग, एलजी और पैनासोनिक जैसी कंपनियां बीते दो महीने से इसी रूट का इस्तेमाल कर रही हैं और उन्होंने ओपन सेल असेंबलिंग यूनिट में खासा निवेश भी किया है। सरकार द्वारा फिनिस्ड टेलीविजन सेट्स और फिनिस्ड टेलीविजन पैनल पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाकर क्रमशः 20 और 15 फीसदी किए जाने के बाद ऐसा किया गया था।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
