प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी कर दी गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने DBT के जरिए देश के 9.26 करोड़ों किसानों के खाते में 20 हजार करोड़ रुपये ट्रांसफर कर दिए हैं। लेकिन अगर आपने इस योजना का लाभ पाने के लिए आवेदन किया था और आपको किस्त नहीं मिली है तो उसके पीछे कुछ बड़े कारण भी हो सकते हैं।
अगर आपको योजना के तहत धनराशि नहीं मिली है तो घबराने की बात नहीं है इसके लिए आप पीएम किसान योजना के हेल्पलाइन नंबर से सम्पर्क कर सकते हैं। जहां आपको योजना से जुड़ी हर समस्या का समाधान मिल जाएगा। पीएम किसान योजना के लिए सहायता प्राप्त करने के लिए 011-24300606, 155261 या 18001155266 पर कॉल करें. pmkisan-ict@gov.in और pmkisan-funds@gov.in पर ईमेल करके भी शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।
ये हो सकता है किस्त न मिलने का कारण
ई-केवाईसी न करने वाले किसानों को पीएम किसान योजना की 17वीं किस्त नहीं मिलेगी। सरकार ने ई-केवाईसी और भूमि सत्यापन अनिवार्य कर दिया है। यदि आपके बैंक खाते में कोई तकनीकी समस्या है, तो पेमेंट ट्रांसफर प्रभावित हो सकता है। साथ ही फर्जीवाड़ा करने वाले किसानों को लाभार्थी सूची से हटाया जा रहा है। ऐसे में किसान भाई शिकायत दर्ज करवाने से पहले एक बार स्टेटस जरूर चेक कर लें। इसके लिए वह यहां दिए गए स्टेप्स को अपना सकते हैं।
स्टेट्स ऐसे चेक करें
- स्टेप 1: सबसे पहले किसान भाई पीएम किसान के आधिकारिक पोर्टल pmkisan.gov.in पर जाएं
- स्टेप 2: इसके बाद आप होमपेज पर ‘फार्मर कॉर्नर’ में जाएं
- स्टेप 3: इसके बाद किसान ‘लाभार्थी स्थिति’ को चुनें
- स्टेप 4: फिर आप राज्य, जिला, उप-जिला और पंचायत जैसे डिटेल्स सेलेक्ट कर लें।
- स्टेप 5: इसके बाद अपना आधार नंबर या फिर बैंक अकाउंट नंबर दर्ज करें।
- स्टेप 6: अब गेट डेटा के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- स्टेप 7: फिर आपके सामने लाभार्थी लिस्ट में अपना नाम चेक करना होगा।