सांस लेने में हुई दिक्कत तो बना दिया एयर प्यूरिफायर, कीमत है चौकाने वाली

केरल के रहने वाले गीवार्घीस थॉमस अभी सिर्फ 25 साल के हैं और दिल्ली विश्वविद्यालय से इकोनॉमिक्स ग्रेजुएट हैं। वे ग्रेजुएट होने के बाद सिविल परीक्षा की तैयारी करने लगे और इसी दौरान उन्हें अस्थमा की शिकायत होने लगी। उन्हें डॉक्टर ने एयर प्यूरिफायर इस्तेमाल करने की सलाह दी। गीवार्घीस अपने दोस्त अभिलाष जॉन (25 वर्ष) के पास गए जो इंजीनियरिंग ग्रेजुएट हैं, को अपनी समस्या के बारे में बताया। उनके दोस्त अभिलाष पहले से ही एक तकनीकी स्टार्ट अप चलाने की कोशिश में लगे थे।
अभिलाष को जब पता चला कि उनके दोस्त को अस्थमा की शिकायत हो गई है और इसके लिए एयर प्यूरिफायर का इस्तेमाल करना होगा, तो उन्होंने सोचा क्यों न वो खुद ही कुछ ऐसा बनाएं! इसके पीछे वजह ये थी कि अभी जो बाजार में एयर प्यूरिफायर उपलब्ध है उसकी कीमत 30 हजार से शुरू ही होती है।
जहरीली हुई दिल्ली की हवा
आपको बता दें देश की राजधानी दिल्ली में प्रदूषण की वजह से सांस लेना दूभर हो गया हो है। लोग आए दिन टीबी और अस्थमा जैसे हानिकारक बीमारियों की जद में आ रहे हैं। ऐसे में में केरल के इन दो नौजवानों ने हवा को साफ करने का यंत्र निर्मित किया है। इस यंत्र की सबसे अच्छी बात यह है कि यह महज 2500 रुपये का है और आम जनता की पहुंच में है।
दोनों ने मिलकर प्यूरो मॉडल की शुरुआत की
अभिलाष जॉन के इंजीनियरिंग बैकग्राउंड से होने की वजह से इन लोगों को इस प्रोजेक्ट पर भरपूर मदद मिली। उन्होंने पाया कि HEPA फिल्टर और पंखे की मदद से वे एयर प्यूरिफायर बना सकते हैं। उन्होंने इसे (प्यूरो) PURO मॉडल का नाम दिया। इसके इस्तेमाल का सकारात्मक असर रहा कि थॉमस ने अस्थमा की दवाईयां लेनी बंद कर दीं। उन्होंने इस पर आगे अपने दोस्तों को साथ लिया और इसे Saafair.com के नाम से लॉन्च किया।
अभी है पूंजी की तलाश...
बाजार में जहां एक एयर प्यूरिफायर की न्यूनतम कीमत 30,000 तक है वहीं उनके द्वारा बनाया गया प्यूरिफायर महज 2,500 रुपये का है। वे एक माह में 250 प्यूरिफायर बेच चुके हैं। मेल टुडे की खबर के मुताबिक थामस ने बताया कि बढ़ती मांग के मद्देनजर वे ऐसे लोगों की तलाश में हैं जो उन्हें आर्थिक मदद कर सके। वे बड़े-बड़े ब्रांड्स द्वारा इस्तेमाल की गई तकनीकों को अपने प्यूरिफायर में इस्तेमाल कर रहे हैं और वह भी सबकी पहुंच में है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
