डाउनलोड करने की स्पीड में नम्बर वन रहा जियो: ट्राई

जियो के बेहतरीन ऑफर ने हर किसी को जियो सिम लेने पर मजबूर कर दिया था, इसका नतीजा भी अच्छा रहा। दूरसंचार नियामक ट्राई की एक रिपोर्ट के अनुसार जनवरी महीने में औसत अधिकतम डाउनलोड स्पीड के लिहाज से रिलायंस जियो सबसे आगे रहा। इस दौरान जियो के नेटवर्क पर औसत अधिकतम डाउनलोड स्पीड 21.3 एमबीपीएस रही।
भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण ट्राई के मायस्पीड पोर्टल पर प्रकाशित आंकड़ों के अनुसार जनवरी महीने में रिलायंस जियो के नेटवर्क पर औसत डाउनलोड स्पीड इसके प्रतिद्वंद्वियों से कहीं अधिक रही।
इस दौरान भारती एयरटेल के नेटवर्क पर औसत 4 जी डाउनलोड स्पीड 8.8 एमबीपीएस रही। वहीं वोडाफोन और आइडिया सेल्युलर के लिए औसत डाउनलोड स्पीड क्रमश: 7.2 एमबीपीएस और 6.8 एमबीपीएस रही। हालांकि 4 जी अपलोड स्पीड के लिहाज से आइडिया अव्वल रही। उसकी औसत अधिकतम अपलोड स्पीड 6.9 एमबीपीएस रही। इस लिहाज से 5.5 एमबीपीएस अपलोड स्पीड के साथ वोडाफोन दूसरे, 4.5 एमबीपीएस स्पीड के साथ रिलायंस जियो तीसरे और 3.9 एमबीपीएस स्पीड के साथ भारती एयरटेल चौथे स्थान पर रही।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
