
भारत के OTT बाजार में बड़ा बदलाव हुआ है। JioStar ने 14 फरवरी को JioHotstar नाम से एक नया स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है, जिसमें JioCinema और Disney+Hotstar का कंटेंट अब एक ही मंच पर उपलब्ध होगा।
JioHotstar क्या है?
JioHotstar, Viacom18 और Star India के बीच हुए विलय के बाद अस्तित्व में आया है। यह नया मंच 50 करोड़ से अधिक यूजर्स के साथ भारत का सबसे बड़ा OTT प्लेटफॉर्म बनने जा रहा है। इस पर 3 लाख घंटे से अधिक कंटेंट और लाइव स्पोर्ट्स का एक्सक्लूसिव कवरेज मिलेगा।
क्रिकेट फैंस को झटका: JioHotstar पर नहीं मिलेगी IPL 2025 की फ्री स्ट्रीमिंग
JioHotstar (JioStar) पर आईपीएल 2025 की फ्री स्ट्रीमिंग नहीं होगी। रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, दर्शक केवल कुछ मिनट तक ही मैच देख सकेंगे, इसके बाद उन्हें सब्सक्रिप्शन पेज पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा। नए प्लान 149 रुपये से शुरू होंगे।
JioCinema ने 2023 से फ्री स्ट्रीमिंग का विकल्प दिया था, लेकिन अब कंपनी नए हाइब्रिड मॉडल के तहत उपयोगकर्ताओं को धीरे-धीरे सब्सक्रिप्शन की ओर शिफ्ट करेगी।
क्या होगा मौजूदा Disney+Hotstar और JioCinema यूजर्स का?
- JioCinema Premium यूजर्स को बचे हुए प्लान की वैधता तक JioHotstar Premium पर शिफ्ट कर दिया जाएगा।
- Disney+Hotstar यूजर्स अगले तीन महीने तक अपने मौजूदा प्लान पर कंटेंट देख सकेंगे, उसके बाद उन्हें नए प्लान में माइग्रेट किया जाएगा।
JioHotstar की खासियतें
- बिना सब्सक्रिप्शन के कंटेंट एक्सेस – JioHotstar पर बेसिक कंटेंट बिना किसी सब्सक्रिप्शन के उपलब्ध रहेगा। बेहतर अनुभव के लिए ₹149 से शुरू होने वाले प्रीमियम प्लान लिए जा सकते हैं।
- एआई-पावर्ड सिफारिशें – प्लेटफॉर्म AI-ड्रिवन रिकमेंडेशन सिस्टम के जरिए यूजर्स की पसंद के अनुसार कंटेंट सजेस्ट करेगा।
- 19 भाषाओं में स्ट्रीमिंग – हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, तेलुगु, मलयालम सहित 19 भाषाओं में कंटेंट उपलब्ध रहेगा।
- हॉलीवुड और भारतीय कंटेंट का समावेश – JioHotstar पर Disney, NBCUniversal Peacock, Warner Bros. Discovery HBO और Paramount का कंटेंट मिलेगा।
स्पोर्ट्स प्रेमियों के लिए खास
JioHotstar पर IPL, WPL, English Premier League, Pro Kabaddi, Indian Super League और Wimbledon जैसे बड़े टूर्नामेंट्स का लाइव प्रसारण किया जाएगा।
JioHotstar के लॉन्च के साथ भारत का OTT स्पेस और प्रतिस्पर्धात्मक हो गया है। यह प्लेटफॉर्म प्रीमियम एंटरटेनमेंट को हर भारतीय तक पहुंचाने के JioStar के विजन को साकार करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।