जियो-ओपो मॉनसून ऑफर, फायदा ही फायदा

Reliance Jio ने गुरुवार को ओपो के साथ मिलकर ग्राहकों के लिए नया ऑफर लॉन्च किया है। इस ऑफर का नाम मॉनसून ऑफर रखा गया है। इस ऑफर के तहत ओपो स्मार्टफोन खरीदने पर यूजर को 3.2 जीबी डेटा और 4,900 रुपये तक का लाभ मिलेगा।
इसके लिए ग्राहकों को 198 या 299 रुपये से रिचार्ज कराना होगा। 198 रुपये में यूजर को प्रतिदिन 2 जीबी डेटा मिलता है वहीं 299 रुपये में 3 जीबी हाई स्पीड डेटा मिलता है। दोनों पैक्स की वैलिडिटी 28 दिन की है। जियो का मॉनसून ऑफर 25 सितंबर 2018 तक चलेगा। ग्राहक को रिचार्ज कराते ही माई जियो ऐप में 50 रुपये के 36 वाउचर्स मिलेंगे। इनका इस्तेमाल यूजर अगले रिचार्ज में कर पाएंगे। ये वाउचर्स 30 सितंबर 2021 तक वैध रहेंगे।
वाउचर्स के अलावा यूजर्स को 1800 रुपये तक की कैशबैक राशि Jio Money क्रेडिट के तौर पर मिलेगी। इसका भुगतान तीन किश्तों में किया जाएगा। यह राशि ग्राहक को 13, 26 और 39वां रिचार्ज कराने के बाद मिलेगी। 198 रुपये से रिचार्ज कराने पर यूजर को 600 रुपये तक, वहीं 299 रुपये से रिचार्ज कराने पर यूजर को 1800 रुपये तक का जियो मनी क्रेडिट दिया जाएगा। इसके बाद मेक माय ट्रिप की ओर से 1300 रुपये का डिस्काउंट कूपन भी मिलेगा। यह कूपन 31 मई 2018 तक वैध होगा। यानी इस ऑफर में इस तरह कुल 4,900 रुपये का फायदा मिलेगा। मेकमायट्रिप की तरफ से दो कूपन- एक होटल बुकिंग और दूसरा घरेलू फ्लाइट बुकिंग के लिए। रीचार्ज करने के 48 घंटो के अंदर दोनों कूपन उपलब्ध हो जाएंगे।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
