कुंभ स्पेशल फोन लाया जियो, हैं कई शानदार फीचर्स

15 जनवरी से प्रयागराज में कुंभ मेला शुरू होने वाला है। इस मेले के लिए रिलायंस जियो ने नया कुंभ जियोफोन पेश किया है। इस फोन में कुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को मेले से जुड़ी हर जानकारी मिलेगी। यहां आने वाली हर बस, ट्रेन के अलावा किस दिन कौन सा स्नान है, जैसी सारी सूचनाएं इस फोन में मिल जाएंगी। 'कुंभ जियोफोन' में स्पेशल ट्रेनों और बसों की रियल-टाइम जानकारी मिल जाएगी। साथ ही, इसमें इमर्जेंसी हेल्पलाइन नंबर भी उपलब्ध रहेंगे।
खोए रिश्तेदारों को ढूंढने में करेगा मदद
अगर आपका कोई रिश्तेदार कुंभ मेले में खो जाता है तो इस फोन की मदद से आप उसे ट्रैक भी कर सकते हैं। कुंभ जियोफोन आपको आपके रिश्तेदार की रियल टाइम लोकेशन पता लगाने में भी मदद करेगा। 'कुंभ जियोफोन' केवल सूचनाओं का ही जरिया नही है। इसमें उपलब्ध Jio TV पर श्रद्धालु कुंभ मेले के खास पर्वों और कार्यक्रमों का वीडियो प्रसारण देख सकेंगे। भक्ति संगीत के लिए 'कुंभ जियोफोन' में कुंभ रेडियो भी उपलब्ध है।

सोशल मीडिया ऐप्स भी मिलेंगी
कुंभ जियोफोन में फेसबुक, व्हॉट्सऐप जैसे सोशल मीडिया ऐप्स पहले से इंस्टॉल होंगे। साथ ही इसमें यूट्यूब भी प्री इंस्टाल्ड मिलेगा। कुंभ के दौरान श्रद्धालु इन ऐप्स के जरिए देश-विदेश में अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से सीधे जुड़ सकेंगे।
501 के एक्सचेंज ऑफर में ले सकते हैं ये फोन
अगर आप कुंभ जियोफोन खरीदना चाहते हैं तो आप सिर्फ 501 रुपये खर्च करने होंगे। इसके लिए आपको किसी भी कंपनी का कोई भी पुराना मोबाइल देना होगा और बदले में जियोफोन आपको 501 रुपये में मिल जाएगा। संयुक्त ऑफर के तहत एक्टिवेशन के समय कुंभ जियोफोन के लिए रिफंडेबल सिक्योरिटी के रूप में 501 रुपये देने होंगे और साथ ही 594 रुपये का रिचार्ज कराना होगा, जिसमें उसे 6 महीनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा हासिल होगा। साथ ही ग्राहकों को हर दिन हजारों रुपये के इनामी वाउचर और 4जी डेटा जीतने का मौका भी मिलेगा।
यह भी पढ़ें : अब मोबाइल नंबर पोर्ट कराने के लिए खर्च करने होंगे सिर्फ 4 रुपये
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
