जियो बना रहा है इस साल 80 हजार लोगों को रोजगार देने की योजना

दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो ने बहुत कम समय में लोगों का भरोसा जीत लिया है। अपने नए व सस्ते के कारण ये बहुत कम समय में नम्बर वन पर आ गई है। जियो की मौजूदा वित्तवर्ष में 75,000 से 80,000 लोगों को भर्ती करने की योजना है।
कंपनी के मुख्य मानव संसाधन अधिकारी संजय जोग ने हैदराबाद में एक कार्यक्रम के अवसर पर संवाददाताओं को यह जानकारी दी। कंपनी द्वारा मौजूदा वित्त वर्ष में की जाने वाली भर्तियों के बारे में एक सवाल के जवाब में जोग ने कहा , ‘‘ इस समय लगभग 1,57,000 लोग हैं। मैं कहूंगा कि 75,000 से 80,000 लोग और आएंगे।’’ कंपनी में नौकरी छोड़कर जाने की दर के बारे में उन्होंने कहा कि निर्माण स्थलों से जुड़े बिक्री और तकनीकी क्षेत्रों में यह लगभग 32 प्रतिशत है।
जोग ने कहा कि कंपनी की लगभग 6,000 कालेजों के साथ भागीदारी है। इसके अलावा कंपनी सोशल मीडिया मंचों के माध्यम से भी नियुक्तियां करेगी। उन्होंने कहा कि संदर्भ आधार पर नियुक्तियों का हिस्सा करीब 60 से 70 प्रतिशत तक है। रिलायंस जियो देश में तेजी से अपना विस्तार कर रही है। एक सर्वेक्षण में अनुमान लगाया गया है कि अब तक कुल चार करोड़ जियोफोन की बिक्री हो चुकी है।
भारतीय दूरसंचार क्षेत्र पर क्रेडिट सूइस द्वारा किए गए एक सर्वेक्षण में बताया गया है कि हाल की मीडिया रपटों से पता चलता है कि साल 2018 की जनवरी-मार्च तिमाही में जियोफोन की फीचर फोन खंड में 36 फीसदी बाजार हिस्सेदारी रही। सर्वेक्षण में कहा गया है, “समीक्षाधीन तिमाही में जियोफोन की बिक्री करीब 2.1 करोड़ रही, इस हिसाब से हर माह 70 लाख जियोफोन की बिक्री हुई।” सर्वेक्षण में कहा गया है कि इस समय यह कहना मुश्किल है कि क्या जियो अन्य की हिस्सेदारी पर कब्जा कर रहा है या ग्राहक अपने दूसरे फोन के रूप में जियोफोन की खरीद कर रहे हैं।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
