14 जून से जेट एयरवेज शुरू करेगी ये खास सेवा, अब साकार होगी यहां की 'उड़ान'

कंपनी की एतिहाद एयरवेज में 24 फीसद की हिस्सेदारी है। बता दें कि जनवरी में हुए दूसरे चरण की बोली में कंपनी को उड़ान के चार रूट्स मिले थे। कुल 325 रुट्स विभिन्न कंपनियों को दिये गये हैं। इनमें हेलीकॉप्टर सेवाएं भी शामिल हैं। जेट एयरवेज की 14 जून से शुरू हो रहीं सेवाओं के तहत फ्लाइट हफ्ते में तीन बार उड़ान भरेगी। कंपनी लखनऊ- इलाबाहाद-पटना सेक्टर पर एटीआर एयरक्राफ्ट सहित उड़ान भरेगी। यह जानकारी कंपनी ने अपनी रिलीज में दी है। शुरुआत में जेट एयरवेज चार रूट्स में से 3 पर अपनी सेवाएं उपलब्ध करेगी। यहां पर सेवा शुरू होने के बाद जेट एयरवेज लखनऊ-बरेली-दिल्ली-बरेली-लखनऊ के बीच में शुरुआत करेगी।
क्या है उड़ान स्कीम
केंद्र सरकार अधिक दूरी के कम समय में तय करने के लिए छोटे व मझोले शहरों को विमान सेवाओं से जोड़ने जा रही है। क्षेत्रीय स्तर पर उड़ान सुविधाओं के विस्तार के लिए सरकार ने पिछले वर्ष ‘उड़े देश का आम नागरिक’ अर्थात ‘उड़ान’ नाम से रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम की शुरुआत की थी। इसके तहत लोगों को 2500 रुपये प्रति घंटे के किराये पर विमान या हेलीकाप्टर की यात्र करने का मौका उपलब्ध कराया गया है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
