ITC Hotels Sensex से बाहर, 22 BSE इंडेक्स से भी हटाया गया

ITC Hotels को बुधवार, 5 फरवरी से Sensex और 22 BSE इंडेक्स से हटा दिया गया। यह फैसला कंपनी के ITC Ltd से अलग होने और स्वतंत्र रूप से कारोबार शुरू करने के बाद लिया गया है।

BSE ने क्यों लिया यह फैसला?

बीएसई (BSE) ने एक नोटिस में बताया कि ITC Hotels को अस्थायी रूप से इंडेक्स में शामिल किया गया था ताकि पैसिव फंड्स को पोर्टफोलियो रीबैलेंसिंग में मदद मिल सके। लेकिन चूंकि कंपनी ने लोअर सर्किट नहीं हिट किया, इसे बाजार खुलने से पहले सभी BSE इंडेक्स से हटा दिया गया।

ITC Hotels की स्वतंत्र लिस्टिंग

ITC Hotels ने 29 जनवरी 2025 को स्वतंत्र रूप से ट्रेडिंग शुरू की थी। यह ITC Ltd के डिमर्जर का हिस्सा था, जिसके तहत ITC ने अपने होटल बिजनेस को अलग कर दिया था।

बाजार पर क्या होगा असर?

  • ITC Hotels अब Sensex और BSE इंडेक्स का हिस्सा नहीं रहेगा, जिससे इंडेक्स-फॉलो करने वाले निवेशकों को अपनी रणनीति बदलनी पड़ सकती है।
  • कंपनी की स्टॉक परफॉर्मेंस अब स्वतंत्र रूप से तय होगी और यह होटल सेक्टर में अपने प्रतिस्पर्धियों के साथ सीधा मुकाबला करेगी।

ITC Hotels का इंडेक्स से बाहर होना, कंपनी के डिमर्जर और स्वतंत्र ट्रेडिंग का हिस्सा है। निवेशकों को अब कंपनी की स्टैंडअलोन परफॉर्मेंस पर नजर रखनी होगी।

Zeen is a next generation WordPress theme. It’s powerful, beautifully designed and comes with everything you need to engage your visitors and increase conversions.