रेलवे दे रहा है टूर पैकेज, सिर्फ 2000 रुपए में घूमिए ताजमहल

छुट्टियां शुरू होने वाली हैं, ऐसे में अगर आप ताजमहल घूमने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके कम की हो सकती है। अब सिर्फ 2000 रुपए में आप ताजमहल घूम सकते हैं।
इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म डिपार्टमेंट (आईआरसीटीसी) आगरा के लिए एक दिन का विशेष टूर पैकेज दे रहा है। आईआरसीटीसी के मुताबिक इस पैकेज का नाम 'फुल डे आगरा गाइडेड टूर' रखा गया है। इस ट्रिप पर पहुंचने के लिए आपको आगरा कैंट तक पहुंचना होगा क्योंकि इस पैकेज के तहत आपके सफर की शुरुआत आगरा कैंट रेलवे स्टेशन से होगी और अंत भी यहीं होगा।
इस बीच आपको स्थानीय पर्यटक स्थलों पर घुमाया जाएगा। हालांकि इस पैकेज में ट्रेन टिकट शामिल नहीं होगा। इसके लिए आपको अलग से खर्च करना होगा। आईआरसीटीसी के मुताबिक यह ऑफर आपके लिए 5 मई से लेकर 4 जनवरी 2019 तक है। इस सफर पर आपको अपने साथ अपनी पहचान के लिए वोटर आईडी या कोई दूसरा पहचान पत्र भी ले जाना होगा। शुक्रवार को छोड़कर हफ्ते में कभी भी आप इस पैकेट का लाभ उठा पाएंगें।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
